Samrat Ketan Sharma   (S. K. Sharma)
683 Followers 0 Following

read more
Joined 2 April 2018


read more
Joined 2 April 2018
14 APR 2023 AT 15:37

चौरासी लाख योनियों से जन्म लेने के बाद हमें एक मनुष्य बनकर ईश्वर को जानने का अवसर मिलता हैं तो हमे इसे किसी और चीज़ो में बर्बाद नहीं करनी चाहिए ।

-


10 APR 2023 AT 22:53

नहीं हैं अगर वो सादा दिल इतना तो कोई बात नहीं
हुस्न वालों में तो इतना  ग़ुरूर होना ही चाहिए

-


3 FEB 2023 AT 22:43

ये जो लगा लेते हो केतन तुम गले से सभी को
अब हर कोई तो इस काबिल नही होते हैं
बात कड़वी हैं मगर सच हैं ये यारों
उनका कोई नहीं होता जो सभी के होते हैं

-


29 NOV 2022 AT 19:43

इसलिए भी कर दिया रिहा उस परिंदे को,
हर किसी की छत पर वो उतरने लगा था ।

-


5 NOV 2022 AT 12:39

आप किसी को सुने ,पसन्द आये तो उसका आचरण भी करे और इस पर आप उसका सम्मान भी करे इससे कोई परेशानी नहीं ,परन्तु जब हम किसी को इन्ही के चलते भगवान बना देते हैं तो परेशानी फिर यहीं से उत्पन्न होती हैं ये आपके लिए भी और उसके लिए भी जिसे आपने भगवान बना दिया ।

-


29 OCT 2022 AT 16:28

खामोश खड़ा सुना रहा था मैं दर्द अपने
तालियां बजाकर लोगो ने तमाशा कर दिया

-


26 OCT 2022 AT 18:29

वो मेसेज तुम्हारे जिनमें हमेशा Just Now रहता था
देखते ही देखते वो महीनों और सालों में बदल गये

-


19 OCT 2022 AT 10:00

बुरे तो हम कुछ न करके भी बन जाते है
पर हमें अच्छा बनने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता हैं
तो कभी मुसीबतों से घबराये नहीं और अच्छे कर्म करे

-


8 OCT 2022 AT 23:04

यूं तो भरी रहती मुस्कुराती तस्वीरों से गैलरीयां हमारी
फिर भी हर शख़्स रहता है उदास यहां अंदर से ।।

-


2 OCT 2022 AT 6:57

जब तक करेगा दिल रखेंगे जारी हम ये सफर अपना
जिस पल को चाहूंगा वरना उसी को मंजिल करार दिया जाएगा

-


Fetching Samrat Ketan Sharma Quotes