चौरासी लाख योनियों से जन्म लेने के बाद हमें एक मनुष्य बनकर ईश्वर को जानने का अवसर मिलता हैं तो हमे इसे किसी और चीज़ो में बर्बाद नहीं करनी चाहिए ।
-
U Can Buy Your Book "आख़िरी याद"❤️❤️❤️❤️❤️
Link in Bio
Journalist
Writ... read more
नहीं हैं अगर वो सादा दिल इतना तो कोई बात नहीं
हुस्न वालों में तो इतना ग़ुरूर होना ही चाहिए
-
ये जो लगा लेते हो केतन तुम गले से सभी को
अब हर कोई तो इस काबिल नही होते हैं
बात कड़वी हैं मगर सच हैं ये यारों
उनका कोई नहीं होता जो सभी के होते हैं-
इसलिए भी कर दिया रिहा उस परिंदे को,
हर किसी की छत पर वो उतरने लगा था ।
-
आप किसी को सुने ,पसन्द आये तो उसका आचरण भी करे और इस पर आप उसका सम्मान भी करे इससे कोई परेशानी नहीं ,परन्तु जब हम किसी को इन्ही के चलते भगवान बना देते हैं तो परेशानी फिर यहीं से उत्पन्न होती हैं ये आपके लिए भी और उसके लिए भी जिसे आपने भगवान बना दिया ।
-
खामोश खड़ा सुना रहा था मैं दर्द अपने
तालियां बजाकर लोगो ने तमाशा कर दिया-
वो मेसेज तुम्हारे जिनमें हमेशा Just Now रहता था
देखते ही देखते वो महीनों और सालों में बदल गये-
बुरे तो हम कुछ न करके भी बन जाते है
पर हमें अच्छा बनने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता हैं
तो कभी मुसीबतों से घबराये नहीं और अच्छे कर्म करे-
यूं तो भरी रहती मुस्कुराती तस्वीरों से गैलरीयां हमारी
फिर भी हर शख़्स रहता है उदास यहां अंदर से ।।-
जब तक करेगा दिल रखेंगे जारी हम ये सफर अपना
जिस पल को चाहूंगा वरना उसी को मंजिल करार दिया जाएगा-