Sakshi Singh   (Sakshi Singh)
4 Followers · 1 Following

Just musing
Joined 2 October 2021


Just musing
Joined 2 October 2021
3 JUN AT 11:37

If you have done everything in your hand to change a situation for better but still nothing works, then may be life wants you to change something in you & not outside you.

-


3 JUN AT 11:32

जब तक सांस हैं मेरी मैं भी यही हूँ
शक्ति के बिना शिव कहाँ ही जाएंगे,
होगी जहाँ प्राण, प्राणमय वहीं वापस आएँगे ।।

-


12 MAR AT 12:36

For once you can try to make even a fool understand something but trying to make a person who thinks he knows everything understand something is just.... only a waste .

-


11 MAR AT 11:50

Life have a lots of shades , it keeps the ugliest of ugly and greatest of the beauty, showing us all it have, giving us the power...as where and on what we want to focus.

-


11 MAR AT 0:46

You can name it anything betrayal or attachment ,Infatuation or first love, broken trust or expectations... but the reality is every person in our life come to give us a lesson to make us learn something about life. The difference is some come for a period of life and some become our part of life for longer period of time or sometime for even lifetime.  But at last they surely do is teach us something.

-


4 MAR AT 1:50

जरूरत की कश्ती में चाहत के किनारे को पीछे छोड़ना ही पड़ता है

-


12 MAY 2024 AT 1:22

बड़े दिनों बाद जिंदगी में मेरे सुकून आया था
यूं तो गया नहीं था कहीं पर ...मगर खास था वो दिन की ऐसा लगा!!...मैं सालों बाद अपने घर को वापस आया था ।
परेशानियां और जिम्मेदारियां जो साथ नहीं छोड़ती थी मेरा ....उस दिन
वो भी मेहरबान थी मुझपर... यूं ही नहीं आंखों में नींद और दिल में सुकून सा समाया था, सालों बाद मैं अपने घर लौट आया था
मैं अपने घर लौट आया था
क्यों? कैसे? कुछ पर ध्यान नहीं था मेरा
बस पलकें भारी और सांसे गहरी होने लग गई
पता भी नहीं चला कब मेरी आंख लग गई ?
सिर्फ एहसास था... बालों पर कोमल स्पर्श का तो कभी माथे पर हल्की थपकियों का।
कई दिनों के बाद मुझे चैन आया था...
उस दिन मैं अपने घर लौट आया था
याद आया फिर मुझे, उस दिन, माँ के गोद में सर रखकर सोया था मैं
जो लगा मुझे कि सालों बाद अपने घर लौट आया था मैं,
अपने घर लौट आया था मैं ....।


-


7 APR 2024 AT 23:18

रिश्तें बेड़ियों सी लगने लगी हैं ,
हाथों पर यूं जो कस कर बंधी हैं,
रोके रखती हैं मुझे कहीं गुम हो जाने से..
अंजानो से गैरों से चोट खाने से ..
यूँ तो एहसास है दिल को इस बात का ,
तभी तो रेशम के धागे सा समझता है इसे!
मगर कौन समझाए इन्हें ?
कसक इन बेड़ीयों की खून नहीं निकालते...
बस कभी-कभी बचाने के खातिर छोटे जख्म दे जाते हैं,
और मरहम ना मिलने पर समय के साथ...
अपने निशान गहरे छोड़ जातें हैं ।

-


22 SEP 2023 AT 16:13

People not showing that they are hurt doesn't mean they don't get hurt or feel pain
They are just strong , to not show their pain and going on with their life keeping a "smile" on their face in a world where fake flowers sells more than real ones.

-


28 JUN 2023 AT 0:33

कुछ लोग होते हैं
उन पौधे की तरह
जिन्हें रोपने पर उम्मीदें तो गुलाब की होती हैं
लेकिन हाथ सिर्फ उनके काँटे ही आते हैं ।

-


Fetching Sakshi Singh Quotes