Some like dogs and
others are afraid of
unconditional love.-
Sach-in Pradhan
(Mr. Keyboard)
241 Followers · 30 Following
Nobody cares, and me too.
Joined 25 September 2017
26 NOV 2023 AT 5:13
धुंधला सा कुछ याद आ रहा है
हजारों वादें जो खुद से किए थे।
के पुरा आसमान अपना होगा,
अब समझ आया के एक कदम,
से ज्यादा तो ज़मीं नहीं मिलती यहां।-
1 NOV 2023 AT 22:48
वक्त बेच कर कुछ पैसा कमाया,
अब उन पैसों से एक पल भी नहीं मिलता।-
27 OCT 2023 AT 5:37
सिसकते शब्द खत मे,
बिना सिसकी के आंसू उनकी आँखों में,
कुछ मीठा सा दर्द दिल में,
कभी सोचा न था वो मुलाकात आखरी होगी।-
18 OCT 2023 AT 7:40
खुबसूरत वादों का सफर कुछ यूं रहा
कुछ निभाया ना गया, कुछ टुटता रहा ।।-
23 SEP 2023 AT 21:44
रात गहराने लगी है,
उम्मीद है
पिछले बार जैसा,
तुम ही रोशनी लेकर आओगी।-
19 SEP 2021 AT 1:47
अंदेशा था जिवन आसान नहीं होगा।
जब करबट लिया तब रंग दिखाई दिया।।-