kuch rishtey aise bhi nibhae jate h..
ek din milne ke liye maahino bitae jate h.. !-
sath rhta h to lgta h samay tham jae,,
dur jata h to lgta h samay jldi beete,,
lgta h thoda thoda pyar ho gya h tumse
lge ye sath kbi na chute..❤️-
अगर कोई पूछ ले हमसे कि किस बात का गम हैं,
तो किस बात का गम हैं, अगर वो पूछ ले हमसे ।।-
मन तो कर रहा है बता दे,
कि कल आ रहे हैं आपकी गली।।
पर डर भी है कि आपकी नाराज़गी देख कर,
कहीं उदास ना हो जाए आपकी ये परी।।-
pura haq hai tera mujh par
tu sab jataya kar..
mai kuch na bi puchu
phir bhi mujhe sb bataya kar
maana galtiya ho gai h mujhse
pr ab or na sataya kar.....♥️-
क्यों भरोसा करता है तू गैरो पर,
जब चलना है तुझे अपने ही पैरों पर।।-
जरुरी नहीं हमेशा बुरे कर्मो की वजह से दुख मिले,
कई बार हद से ज्यादा अच्छे होने की कीमत चुकानी पड़ जाती हैं ।।-
धोखा देकर वो तो चले गए ये सोच कर,
कि हम तो माफ़ कर ही देंगे नादानी समझ कर,
पर उन्हें ये कौन समझाए जनाब कि ,
माफी तो गलती की मिलती है धोखेबाजी की नहीं।।-
और कब तक,
बहेगी दोनो नदिया साथ साथ,
जब पता है कि कोई मेल नहीं हैं,
आगे जाकर अलग ही होना हैं,
तो किस बात का मोह लगा बैठे हैं,
शायद हम गलत इंसान से दिल लगा बैठे हैं।।♥️-