21 FEB 2019 AT 12:25

एक भारत श्रेष्ठ भारत


भारत एक है ,तो क्यूँ हम अनेक हैं
हरा परिधान है इसका ,तो क्यूँ विविध हमारे भेष हैं..
पंक्षियों की मधुर आवाज से गूँजती ,
कितना सुंदर ये परिवेश है
सदा प्यार का संदेश है देती ,
तो क्यूँ हमारे मन में ये द्वेष है...
दया प्रेम करुणा की धरती ,
ऐसा हमारा देश है
शांति का सबको संदेश है देती ,
तो क्यूँ हम सब में मतभेद है...
धरती माँ के बच्चे हैं हम सब ,
शायद जानना अभी शेष है
इसीलिए धरती माँ को , अपनी माता होने पर खेद है...
जिस दिन एक भारत के बच्चे हम सब ,
एक परिवार बन जायेंगे
तभी हर कोई कह सकेगा ,हमारा भारत सबसे श्रेष्ठ है ।
हमारा भारत सबसे श्रेष्ठ है...

- miss rubi