Rohit Rajvansh   (Roहित Agrahari)
79 Followers · 88 Following

बनारसी इश्क़
Joined 18 April 2020


बनारसी इश्क़
Joined 18 April 2020
19 JUN 2023 AT 19:25

मैं वैरागी हूँ... महादेव नहीं
पर तुम्हारी काया से अधिक तुम्हारी आत्मा को चाहूंगा

मैं प्रेमी हूँ... कान्हा नहीं
पर तुम्हारे नाम को सदैव अपने आगे लगाऊंगा

मैं मर्यादित हूँ... श्री राम नहीं
पर तुम्हारे अलावा मैं किसी और का नहीं हो पाउँगा...

-


2 FEB 2022 AT 9:49

अगले जन्म मुझे तू ही माँ के रूप में मिले!
कि
अगले जन्म मुझे तू ही माँ के रूप में मिले!!

सात जन्मों तक नही मुझे तेरे आचल का छाव
हर जन्म मिले-हर जन्म मिले... माँ

-


13 DEC 2021 AT 12:40

सुबह-ए-बनारस
शाम-ए-बनारस
मोदी-योगी तेरे नाम-ए-बनारस

-


19 OCT 2021 AT 23:14

कपड़ो पर लगा दाग तो धूल सकते हो!
मगर चरित्र पर लगा दाग कैसे धुलोगे!!

-


7 SEP 2021 AT 20:44

पल मे "हैं" को "था" मे बदल देता हैं
सारी खुशियों को गम मे तब्दील कर देता हैं
जीवन के मोह को छोड़ के मौत का चोला ओढ़ लेता हैं

-


31 AUG 2021 AT 23:46

दो मुलाकात क्या हुई
हमारी तुम्हारी,,,
निगरानी मे सारा शहर
लग गया...!

-


29 AUG 2021 AT 23:08

ग़ालिब आज फिर आसमान मे कोई तारा टुटा हैं
लगता हैं किसी बेवफा ने सच्चे आसिक का दिल
तोड़ा हैं...

-


1 AUG 2021 AT 12:52

मित्रता वो शब्द बन के रह गया हैं
जो लोग एक दूसरे से काम निकालने
के लिए करते हैं
मित्रता हो तो कृष्णा और सुदामा जैसी हो,
जो निस्वार्थ भाव से हो।
मेरे तरफ से सारे मित्रगण को हार्दिक
शुभकामनाये...

-


18 JUL 2021 AT 22:15

जहाँ सच ना चले
वहां झूठ ही सही
जहाँ हक ना चले
वहां दबंगई ही सही 😈

-


10 APR 2021 AT 12:52

महेफिल तुम्हारी होगी और
समा चाँद की होगी....
रोशनी तारों की होगी और
लोगो को इंतजार हमारा होगा।।

-


Fetching Rohit Rajvansh Quotes