ज़िंदगी का हाल कुछ यूं है की..
हर सुबह उठकर नौकरी पर चले जाते है,
रास्ता वही रहता है बस कपड़े बदल जाते है.!!-
तमासा लोग नहीं हम खुद बनाते है..
अपनी जिंदगी का,
हर किसी को अपनी कमज़ोरी बता कर...
-
कौन बताता है समंदर का रास्ता नदी को, जिसे मंज़िल का हो जुनून वो मशवरा नही लेते..!!
-
मसला यह भी है, इस मतलबी दुनियाँ का.. कि
कोई अगर अच्छा भी है, तो वो अच्छा क्यूं है ?-
चेहरा देख कर नही जान पाओगे हक़ीक़त मेरी..
कहीं पत्थर कहीं मोती तो कहीं आईना हूँ मैं..!!-
इंतजार...
इबादत
इजहार....
सब तो किया और तुम्हे क्या बताऊँ;
कितना इश्क़ किया मैने..🖤-
उसके एक एक लम्हें की हिफाजत करना ऐ ख़ुदा,
मासूम सा चेहरा उदास हों अच्छा नहीं
लगता..❣️-
कड़वी बातो को दिल में ही दफन करते हैं नराज़ रहते हैं
मगर शिकायत अब थोड़ी कम करते हैं..-
मैं बदल गया हूँ तो तुम वही हो क्या ?
मैं अगर गलत हूँ तो तुम सही हो क्या ?-
दुःख होने पर रो देना
और प्यार आने पर जता देना
मर्दों से बस यही दो काम नहीं हो पाते..-