Rohit Kumar   (₹0Hiत)
914 Followers · 949 Following

बात क्या कहें हम अपनी । अब ज़िन्दगी बदल गई ।
Joined 4 August 2019


बात क्या कहें हम अपनी । अब ज़िन्दगी बदल गई ।
Joined 4 August 2019
22 JAN 2023 AT 15:46

ये जो इश्क़ का जहरीला खुमार है
ताउम्र सिर पर सवार रहने वाला है ।।

-


22 JAN 2023 AT 15:45

रात भर कि हि बात होगी तेरा
शारब का नशा उतर जायेगा ।।

-


22 JAN 2023 AT 15:43

शराब ना पिला मुझे ए मेरे दोस्त
इश्क़ का जहर पी रखा है मैंने ।।

-


21 JAN 2023 AT 0:48

आप के अलावा दूसरा मुहब्बत भी किया हमने
वो आप का और सिर्फ आप का इंतजार था ।।

-


21 JAN 2023 AT 0:43

तुम्हें मालूम था, कि तेरे बिना हम टूट हि जाते थें
फिर भी तुम आजमाती रही हमें, बिछड़ बिछड़ कर

-


20 JAN 2023 AT 0:40

कसम खाने से कहाँ कोई मरता है ।।
तुम और हम अभी तक जिंदा हि हैं ।।

-


18 JAN 2023 AT 23:28

कभी भी इश्क़ में स्वाभिमान से समझौता मत करना

-


18 JAN 2023 AT 23:07

दूर से हि देख लिया उस एक चेहरे को
जिसे देखे बिना मेरी सुबहा नहीं होती थी

-


17 JAN 2023 AT 23:24

गजब रिश्ता जुड़ा है तेरा मेरा
तुझसे बिछड़े ज़माना हुआ
फिर भी इस दिल को तूही भाता है ।।
एक आहट सी लगी रहती है
तुझे देखने को मेरा मन बोखलाता है ।।

-


17 JAN 2023 AT 1:59

गर इश्क़ खुद से किया जायेगा ।
छोड़ दे गैरों से मोहब्बत करना ।
देख फिर जिंदगी कितनी खुशहाल जिया जायेगा

-


Fetching Rohit Kumar Quotes