अगस्त का पहला है आज इतबार ।
दोस्तो के लिए बना है जैसे हो कोई त्योहार।
पुराने नए सबको दे रहे हम बधाई।
जिन्होंने हमसे दोस्ती है निभाई।
#HappyFriendshipDay
-
किसे सुनाता गम ये दास्तां खुद की
यहां सब अपने ही गम से ही सराबोर पड़े थे-
बदल जाते है कुछ लोग चंद घंटों में ही।
और कुछ लोग वैसे के वैसे ही है, एक अरसे बाद भी।-
कुछ अलग ही रिश्ता है मेरा उनसे....,
कभी उन्हें सोचने से सुकून मिलता है..तो कभी बेचैनी...,
-
कभी पुराने मैसेज पढ़कर
किसी के याद में रोए हो ना
तो तुम सच्चे प्रेमी हो यार।-
काश तस्वीर की तरह उनकी आवाज भी कैद कर पाता।
कम से कम सुन के तस्सली तो हो जाती दिल को।-
लिखना तो बहुत कुछ था उनके बारे में
पर लफ्ज़ ने कलम को इजाजत ही ना दी।-
जीवन में कुछ लोग बड़े खास होते है...
दूर होकर भी दिल के बहुत पास होते है...-
माँ के जैसा कोई दूजा नही इस जहाँ में है ।
ममता और प्यार का समंदर सिर्फ माँ में हैं।
माँ अपने हिस्सो को भी बच्चों में ही बाट देती हैं।
ऐसे बहुत कम मौके है जहां माँ डांटती है।
#मेरीमाँ #प्यारीमाँ #Happymother'sDay-