❣️ RIASH ❣️   (ISH_Forever💔)
14 Followers · 7 Following

Life's life is Ur life....
Joined 12 October 2017


Life's life is Ur life....
Joined 12 October 2017
27 JAN 2022 AT 0:17

जिस मोहब्बत के सच के खातिर सालों जिंदगी गुज़ारी थी मैंने ..
अब उसी मोहब्बत से एक बार मिल पाने की चाह में आँखों ने पानी ओढ़ लिया है ...— % &

-


26 JAN 2022 AT 23:56

ख़ुशनसीब सी लगने लगा है मौत का इंतज़ार भी ...
जो वक़्त तेरी बाहों और तेरे मुझे याद करने में बीता ..
मेरी जिंदगी बस उतनी ही थी ..— % &

-


10 JAN 2022 AT 22:39

मेरी मोहब्बत भी क्या ही रंग लायी है ..
मरने की रोज दुआ कर रहा हुँ, और जिंदगी हर एक दिन उधार दिए जा रही है ..

-


10 JAN 2022 AT 22:39

मेरी मोहब्बत भी क्या ही रंग लायी है ..
मरने की रोज दुआ कर रहा हुँ, और जिंदगी हर एक दिन उधार दिए जा रही है ..

-


10 JAN 2022 AT 21:56

कुछ दिन से इस तरह, तन्हा है मन मेरा ..
लगता है किसी अपने ने मुझे, ज़िंदा ही दफना दिया है ...

-


6 JAN 2022 AT 0:11

सब खुशियां जोड़ी है , मैंने तेरे से मिली मुझको ...
तेरे मेरे से दूर जाने का गम, अब भी कही ज़्यादा है ..

-


4 JAN 2022 AT 20:17

फिर उस गली में वापस एक बार जरूर जाऊँगा मैं..
क्या करुँ ,तुम्हे इस बार साथ लेके ही आऊंगा मैं ...

-


3 JAN 2022 AT 20:18

कितनी मोहब्बत थी तुमसे, पर अधूरी रह गयी ...
इतना कुछ दिया तुमको, पर पता नहीं कहा दूरी रह गयी ...

-


26 DEC 2021 AT 7:20

कुछ न रह सका मेरा, वीरानियाँ तो रह गयी..
तुम तो चल दिए , मेरी अधूरी कहानियाँ और बरबादियाँ तो रह गयी ...

-


26 DEC 2021 AT 3:57

मोहब्बत थी उससे मुझे, ये तो उसे पता था पहले भी ...
बस धोखा तब देना शुरू किया, जब समझ गयी वो की मोहब्बत बेइंतहां है मेरी ...

-


Fetching ❣️ RIASH ❣️ Quotes