सब कुछ खोने के बाद,,,,,,,
फिर सब कुछ पा लेने की जिद्द!!
इसी का नाम है जिन्दगी........
-
नव उमंग नव चेतन मन
नव उमंग सी खुशहाली
नववर्ष के आगमन से पुलकित हो उठी वृक्ष की हर डाली,,,,,,,
यह नववर्ष आप सभी के जीवन में सुख,शांति,समृद्धि,सफलता,मान सम्मान,उत्तम स्वास्थ्य एवम् खुशहाली लेकर आए!!!
आप सभी को सपरिवार नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!
Welcome New Year
Happy New Year 2025
-
Wish You All A Very Happy New Year
जो बीत गया वो कल की बात थी
जो कल होगा वो कल की बात होगी
क्यों न जो आज है उसको बेहतर बनाते है!!
New year
New feel
New chance
New dream
Welcome 2024
-
श्याम रंग में रंग गयी दुनिया सारी
देखो.....
छोटे छोटे पग लेकर आए कान्हा प्यारे
माखन चोर नटखट प्यारे मचाए खूब शोर
गोपियों संग रास रचाते
राधा संग प्रेम निभाते
दुखियों के दुख वो हरते
जो दिन रात नाम है जपते
राधा-कृष्ण
राधा-कृष्ण-
जीवन के हर मोड़ में बनते बिछड़ते है काफी दोस्त
कुछ दोस्त ऐसे होते है जिनसे मुलाकात तो नहीं होती रोज,,,,,,,,,,
फिर भी हर खुशी हर गम में पास न होकर भी हर पल निभाते है वो साथ!!
बेसक वक्त के साथ सब बदल जाता है
नहीं बदलते तो सिर्फ सच्चे दोस्त!!!
Happy Friendships Day-
सुख,शांति,समृद्धि,धन,धान्य,वैभव स्वास्थ्य, सम्मान, संयम, संस्कार, दीर्घायु की मंगलकामनाओं के साथ आप सभी को मेरी तरफ से नव संवत्सर
(हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं)
मेरी ईश्वर से प्रार्थना है की आपके सारे कष्ट दूर हो जाए और नया साल आप सभी के जीवन में अपार खुशियाँ ले कर आए!!
माता रानी अपनी कृपा सदैव बनाए रखे!!
-
क्या मांगू मैं तुझसे भोले,तु सब कुछ जानता है
बस रखना अपना हाथ सिर पर मेरे बना रहे विश्वास!!
ॐ नम: शिवाय
हर हर महादेव-
मिटा दो दिलों से फासले
भूला कर सारी नफरतें
डूब जाओ होली के रंगों में
दिलों में खुशी,आशा,प्रीत,उम्मीद लेकर!!
होली का त्यौहार आप सभी के जीवन में सुख,शांति सम्रद्धि,उन्नति लेकर आए,होलिका की अग्नि में आपके सारे कष्ट तनाव भस्म हो जाए,रंग बिरंगे रंगों की तरह आपका जीवन भी रंगीन हो जाए!!
Wish You All A very Happy And Safe Holi-
थक जाता हूँ जब
इस बनावटी दुनिया मैं,,,,
तब खुद को
ओर करीब पाता हूँ मैं महादेव की भक्ति मैं!!!!
हर कण कण में जो है समाया आज उस महादेव का पर्व है आया !!
आप सभी भक्तजनों को शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!!
-
अगर आपको अपने भीतर से भय हटाना है न
तो पहले अपने मन से भय भगाओ
फिर आपको पता चलेगा
ये डर तो कुछ है ही नहीं
सिर्फ एक भाव है
जो हम पर हावी हो जाता है कभी कभी जब हम कमजोर पड़ते है!!
इसलिए कहा गया
मन के हारे हार है मन के जीते जीत!!
-