शबाब का नशा था उसे जो तेरी उदासी नज़र नहीं आई
तेरी आँखों भी उसकी चाहत समझ नहीं पाई।
वो तो शातिर था पर तेरी मासुमियत उसके शातिर
दिल को पढ़ नहीं पाई ।-
People who ignore you until it's convenient are not worth your friendship or time! Friendship Life.
-
🙏🙏 सुप्रभात मित्रों 🙏🙏
जिस्म की नुमाइश करके
अपने फ़ॉलोअर्स नहीं बढ़ाना मुझे ।
और भी कई खूबियों का अंबार है मुझमें ।-
किसको मालूम है ।
क्या स्वर्ग और क्या नर्क ।
जो कुछ भी है वो यहीं है ।
-
" खुद्दारी। "
अब कोई वज़ह नहीं बची रिश्तों
को बेवजह निभाने की,
दिल का अमीर था मैं , रिश्तों की
दगाई ने फकीर बना दिया मुझे ।
सलाम है ए मेरी खुद्दारी तुझे ,
जो तूने अपनो और गैरों में पहचान
करना सीखा दिया मुझे ।
अब नहीं मायूस होता हूं कभी मै,
अपनो की दगाई से , तूफानों का
रुख़ मोड़ना जो सीखा दिया तूने मुझे ।
लौट के आना भी चाहें वो अब अगर,
दरवाजों को कैसे बंद करना है
अब तूने सीखा दिया मुझे ।
सलाम है ए मेरी खुद्दारी तुझे ,
जो तूने अपनो और गैरों में पहचान
करना सीखा दिया मुझे ।
-
एड़ियां कितनी भी ऊँची
कर लो ,
कद ऊँचा नहीं हो सकता
सर को अदब से झुका के देखो
कद कितना ऊँचा हो सकता
है।-
हूर साहिबा आदाब :
हूर : क्या तुम मुझे बताओगे तुम्हारी प्रॉब्लम क्या है ।
( हुजूर ख़ामोशी से सर उठाकर हूर की ओर देखते हैं।)-
बस एक तू ही है जिसको देखकर
दिन रात हमें खुशियां दे जाते हैं ।-
Start if you do not
get success but
you will definitely
get experience.
And then if you start
with experience then
you will surely get success.
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👌
-
🙏🙏 सुप्रभात दोस्तों 🙏🙏
शुरुआत तो करो सफलता
मिलें ना मिले पर अनुभव
तो यकीनन मिलेगा ।
और फिर अनुभव से शरुआत
करोगे तो सफलता यकीनन मिलेगी
👍👍👍-