- First three letter of your "girlfriend ya
wife" name
- And last 2 letter of your name
- Let's make a new name..
-
"बेहतरी" की तलाश में
जो साथ में बेहतर है उसे मत छोड़ देना..
बाहर की चमक धमक देख
एक कोमल हृदय को मत 'तोड़ देना।♥️
-
कल पड़ोसी 32 इंच का TV लाया
आज मैं 52 इंच का खाली गत्ता ले आया "पड़ोसी की
शक्ल देखने लायक थी" , हम से टक्कर....😏
-
Friend: relationship me aane ke bad kya
karna chahie..??
Me: break-up
-
"दिखावे" का शरीफ़ बनने की
आदत नही हमारी
शब्द चाहें जैसे भी हो,, मुंह पर बोलते है।💔-
"बुझ" गयी है हर लौ ज़िन्दगी की
देखो, सीने में बस साँसों का धुआँ बाकी हैं..!
दूर तक बस रेत ही रेत हैं निगाहों में
हैं कहाँ ज़मीं, आसमां कहाँ बाकी है..!
मैंने माँगी उम्र भर, तेरे नाम की दुआ
तू गया तो क्यों, ये आशियाँ बाकी हैं..!
ख़ुदा तेरी आँखों के आँसू, मुझको दे दे
मेरा दिल अभी तुझपर, मेहरबाँ बाक़ी हैं..!
ज़िन्दगी आ बैठ,थोड़ी देर बातें कर
लें ये बता और कितने मेरे इम्तिहाँ बाकी हैं..!!💔-