Shaayar Bhaiyya   (Shaayar_bhaiyya)
13.5k Followers · 74.8k Following

New YouTube channel check out now
Joined 20 June 2018


New YouTube channel check out now
Joined 20 June 2018
7 MAR 2021 AT 10:44

आराम और सुकून से भरे त्यौहार जैसी थी
या यूं कह लो कि वो पूरे इतवार जैसी थी

-


11 AUG 2020 AT 23:47

A Tribute to LEGEND
'ग़ज़लों का जादूगर', 'रेख़्ता का ताजदार' गया
एक और 'लफ़्ज़-ए-मोहब्बत का जानकार' गया
शायरी, नज़्में, ग़ज़लें उन्होंने पढ़ीं थी कुछ ऐसे
के उनका इक-इक अल्फ़ाज़ दिल के आर पार गया
बढ़ जाती थी रौनक-ए-महफिल जिनके होने से
उनके साथ ही साथ वो पूरा "दौर-ए-शानदार" गया— % &

-


2 AUG 2020 AT 16:04

बाजी-मस्तानी, हीर-रांझा, लैला-मजनू
जो हुए इनके अंजामों को पढ़ना था

इनसे सबक लेना था, तुझे डरना था
ऐ दिल! तुझे मोहब्बत नहीं करना था

-


22 MAY 2020 AT 9:24

तखल्लुस ही अता करेगी ये किस्मत मेरी मुझे
जो मालूम होता, तो ग़ज़लें मैं तेरे नाम से ही लिखता
- इंतेज़ार 🐾

-


27 APR 2020 AT 11:47

हमारे इश्क़ को अब और ना आज़माया जाए
बाक़ी कोई राज़ है तो आदतन उसे छुपाया जाए
चाहत नहीं रही, गिले-शिकवे सुनने सुनाने की
हाँ अगर कोई शेर दर्द भरा हो तो सुनाया जाए

-


25 APR 2020 AT 17:58

उनसे बहुत कुछ कहने का जो दहक रहा अरमां था
उनकी आँखों से आँखें छूते ही सब बर्फ़ हो गया,

मेरा भेजा हुआ खत भी साला मेरी तरह निकला
उसे देखते ही, वो भी कमबख़्त बेहर्फ़ हो गया‌।

-


25 APR 2020 AT 11:22

मोहब्बत है, ज़ुनून है, एक सुकून सा है लिखना
इसे महज़ अल्फ़ाज़ बाँधने का हुनर नहीं कहते

-


24 APR 2020 AT 14:46

गौर से देखा तो कई घर, कई परिवार थे तबाह हुए
अख़बार में छपी स्याही को सिर्फ ख़बर नहीं कहते
जग बीती जो ख़ुद पर ही आ जाती है अगर
तब हम वो कहते हैं जो अक्सर नहीं कहते

-


28 MAR 2020 AT 16:23

रो रहा है विश्व, तुम भी ये डर समझो
जहाँ हो उसे ही कुछ दिन घर समझो

-


4 MAR 2020 AT 20:02

महज़ अल्फ़ाज़ों से ही तेरी इक तस्वीर बनाई थी हमने
जाना! जो देखूं तेरे ख़्वाब तो बस सिर्फ़ सदाएं आती है

-


Fetching Shaayar Bhaiyya Quotes