Ratna Verma   (Ratna Verma)
240 Followers · 56 Following

कवयित्री
Joined 6 November 2017


कवयित्री
Joined 6 November 2017
10 MAR 2020 AT 19:05

खेत - खेत सरसों फूली,बौरायें हैं बौर , प्रकृति प्रिया को गले लगाने रंग बरसे चहुँ ओर। होली मुबारक।

-


20 FEB 2020 AT 14:55

वर्षो से - मजबूत रिश्तों की बुनियाद पर, आँगन में खड़ी थी एक दीवार!जो आज न जाने कितने टुकड़ों में बंट गयी है !!

-


20 FEB 2020 AT 14:42

दवाओं की कीमत उन बीमार से पूछिए ,बीमारी है जानलेवा और पाॅकेट में पैसे नहीं !!भूख की कीमत उन गरीबों से पूछिए ,क्या क्या नहीं दांव पर लगाना पडता है !!

-


14 FEB 2020 AT 23:57

पुलवामा के शहीदों को तहे दिल से शत-शत नमन
वतन से मुहब्बत भरे दिल धड़कते हो जहाँ
चलो एक दीप वहाँ जला आएं ,इक फूल चढ़ा आएं। ।

-


7 JAN 2020 AT 23:16

अपनी संस्कृति को हम सम्मान देते हैं।
घर आए दुश्मनों को भी हम मान देते हैं। ।
जो रखते हैं, रिश्ता हमसे इंसानियत का।
उनके विश्वास पर हम जान देते हैं ।।

-


1 JAN 2020 AT 1:41

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाईयाँ
आप सभी को ....सुप्रभात

-


31 DEC 2019 AT 23:04

उदास लमहों की कोई बात न हो ,तूफ़ान में वजूद अपना साथ में हो ।फूलों से भरा गुलशन हो , हँसता गाता चमन हो । बिते साल की खट्टी मीठी यादें मन में हो। कोई दुख न हो, कोई गम न हो ।2020 में किसी की आँखें नम न हो ।आओ मिलकर जश्न मनाएं ,
दीन- दुखियों को गले से लगाएं ।नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाईयाँ .... जय हिंद!!

-


31 DEC 2019 AT 8:39

सुनते हो !सभी कह रहें हैं, आज साल का अंतिम दिन है!अंत भला तो सब भला! सुनते हो! नए साल की नई
उम्मीदें .... सब कह रहें हैं- पुराना भूल कर कुछ नया करेंगे!
सुन रहे हो न!"- हमें तो वही सब पुराना चाहिए, पुराने
साथी , हमदर्द, दोस्त!कैसे भूल सकते हैं हम उनके साथ बिताये लम्हें वो पल ...वो मेरे सुख दुःख, हँसी खुशी जो मेरे सभी अपने हैं!तुम सुन रहे हो न! हम सबकुछ पिछला ले कर आगे बढ़ने को तैयार हैं ...
दिन, साल, महीने हमें सब वही लगते हैं ...!!

-


28 DEC 2019 AT 10:00

जो कहा है सुना जाएगा, सबसे मिल कर रहा जाएगा।
यादों के चलचित्र में , बातों को संयोया जाएगा ।।

-


28 DEC 2019 AT 9:55

दोहा ...सबसे मैत्री एकता,हो आपस में प्यार।
हो न कभी - भी खत्म ये, सेवा का व्यवहार।।

-


Fetching Ratna Verma Quotes