And what about those who can't reach out for help...
Will their silence ever be heard?-
God should be sorry to the human race. Words like "sabr" doesn't make sense to me anymore. I sense Emptiness in these words coated with false hopes and irreparable lost.
Being " grateful" feels like a selfish business Today when the whole human race is suffering, grieving, dying and NOTHING!
Indeed he should be sorry to the human race!
-
Nobody holds the responsibility for your Lonliness no matter who is there on the other side of river...
I know it may takes years to embrace your darkness but in the last peace will prevails if not happiness.....-
No human being should become the reason for people for their hatred for someone else....
-
कुछ चीज़ें "एक बार" में नहीं टूट जाती
वो "एक बार" के डिब्बे में कैद नहीं हैं
उनका टूटना चलता रहता है..
उस "एक बार" के डिब्बे का गुबार जब बढ़ जाता तो उनका टूट जाना फ़क़त टूट जाना नहीं होता है
अब वो इंसान की बनाई बेहिस दुनिया में कैद हो चुका है उसका खात्मा होना नामुमकिन है
यह वही उदासी है जो दोपहर की उमस में हल्की बारिश से होती है वही याद है जब बारिश से गरमाए बादल तपती धूप में इधर उधर भटके रहते हैं
उसका आंगन काले बादलों की चादर ओढ़ लेता है
वो खाली हाथ लिए भागता है इस उम्मीद में की टूटने और खात्मे की बीच की लकीर मिल जाएगी
मगर फिर वही दिल ... दफ़न किए हुए सारे दुखों की खामोशी सूख के उसके चेहरे पे आ जाती है
यह "एक बार" का टूटना मुसलसल टूट ने में तब्दील होता रहेगा इनकी तब्दीली से पैदा हुआ गुबार उसके बिस्तर पे पढ़ती नीली परछाई को और नीला करता रहेगा.....
-