लिखना चाहूं मैं तुमको और लिखे जा रहा हूं,
लिखने का जो हुनर है यह तुमसे ही ला रहा हूं.
तुमने जो सिखाया तुम पर ही लिख रहा हूं,
यह फर्ज जो है मेरा अब तक निभा रहा हूं.
तुम बिछड़ गई हो मुझसे पर दिल में ही रहोगी,
कलम थमा दी तुमने अब लिखता ही जा रहा हूं.
अधूरी यादों के वो पल मुलाकातों के वो पल,
तुमसे बिछड़ के मैं भी खुद को भुला रहा हूं.
तुम मिली नहीं हो मुझसे मैं तुमसे मिल गया हूं,
दिल में ही अब रहोगी दिल तक ही जा रहा हूं.
तुम्हारी यादों के पल मुलाकातों हंसी रातों के पल,
तुमको ही लिखता रहूंगा तुम्हें कविता बना रहा हूं.
तुम बेशक दूर गई हो मेरे दिल के पास रहोगी,
तुम्हें लिखना सीख गया हूं और लिखता ही जा रहा हूं.
तुम्हें लिखता रहूंगा ताउम्र तुम्हें पढ़ता रहूंगा हमेशा,
दिल में जो तुम बसी हो यह फर्ज निभा रहा हूं.
तुमको ही लिख रहा हूं तुमको ही गा रहा हूं,
तुम गजल बन गई हो तुम्हें शायरी बना रहा हूं..!
by Ramanand Saxena-
शायर नहीं हूं दिल की बात लिखता हूं✍️
कवि नहीं हूं बस अपने जज... read more
कितना कुछ दिया ऋषिकेश ने खुद को बेहतर बनाते चले गए,
शारीरिक मानसिक आध्यात्मिक रूप से निखरते चले गए..
पता ही नहीं चला हम कितने जिंदगी में आगे बढ़ते चले गए.,
उत्तराखंड में मिलकर के हम तो ऋषिकेश के होते चले गए..!
- Ramanand Saxena
Instagram writing page-
अपनी मेहनत से खुद को निखारते हुए,
तुम्हें करना है बेहतर जिंदगी के लिए,
आखिरी वाक्य बार उसने कहा था यही,
तुम मिसाल बनोगे सभी के लिए..!-
जिंदगी में सफर तय करते हुए,
अपने संघर्ष में यूं ही तपते हुए,
आखिरी वाक्य उसने कहा था यही'
हार मत मानना उड़ान भरते हुए..!-
बस सीधा दिल में उतर जाते हैं,
हर लफ़्ज़ कुछ ऐसे नजर आते हैं,
बस अपनी कहानी बयां कर जाते हैं..-
एक अधूरी हसरत दिल में बस बनी ही रह गई,
इन 2 सालों में मेरी कॉलेज लाइफ अधूरी रह गई.-
वो भी क्या दिन हुआ करते थे
जब साथ में कॉलेज लाइफ जिया करते थे,
शायद फिर से वह वक्त वापस आ जाए
जब हर दर्द में दोस्त दवा हुआ करते थे..!-
कैरियर में सेट तो एक दिन हम सब हो जाएंगे,
पर साथ गुजारे पल फिर से वापस नहीं आयेंगे,
जी लो हर लम्हा हर पल कॉलेज का मेरे दोस्तो,
ये बीते हुए लम्हें जिंदगी में हमेशा याद आयेंगे..!-
बस अब मुझे खुद अपनी ही तलाश है,
मैं कहीं खो गया हूं मुझे उसकी तलाश है,
बहुत समय से मैं खुद से नहीं मिल पाया
तो अब मुझे अपने ही अख़्श की तलाश है..!
®Ramanand Saxena
Pc👉Sanveer Rawat Sanoz-
बस और कुछ नहीं चाहिए जिंदगी में तेरा मेरा साथ बस ऐसा ही बना रहे
तू मेरे साथ रहे और मैं तेरे बिल्कुल पास रहूं..
बस जिंदगी का सफर कुछ ऐसे ही पूरा हो जाए और तेरी मेरी दास्तान जमाने को महसूस हो जाए..! - Ramanand Saxena-