टूटने पर तो बिखर जाएंगे
टूटने से पहले संभाल ले
खामोश हो जाये अल्फ़ाज़
इससे पहले आवाज दे
सबका ख़्याल उसे था राज
चलो जिंदगी उसकी सँवार दे।।
टूटने से पहले संभाल ले।।
-
बीते हुए लम्हो में
एक खास बात हैं
जाते जाते बवक्त
सबक अच्छा दे जाते हैं
रिश्ते सजोने की
जदोजहद में हम
अपना मुस्तकबिल
भूल जाते हैं-
यादों की जड़े जिंदगी रूपी दरख़्त
को पोषित करती रहती हैं
अच्छी यादें साखाओं पर पत्तियों
की तरह फैलती हैं
और बुरी यादें अनुभव रूपी
लताओं की तरह जिंदगी को
संभालती और सवारती है।
-
गुंजाइश छोड़ी थी हमने
उनसे मुलाकात की
आज न सही पर
कल मुलाकात होगी।
ये सोच सोच कर
हमने शामें गुजार दी
कल तो कल रहा जो
कभी आया ही नही।।-
आँखे तेरी दरिया सी
डूबते नही तो कहाँ जाते
मशवरे तो लोगो ने दिए मगर
बच के जाते तो भी कहाँ जाते
-
मेरी मोहब्बत से तूझे नफरत
तेरी नफरत से मुझे प्यार
जिंदगी बस यूं ही गुजर जाए
भले तू नफरत ही कर मेरे यार-
सबका जवाब हो
ये जरूरी नही
सवाल कई बार
लाजवाब होते हैं...
-
वेदना
संवेदना
अंतरात्मा की आवाज
क्या दूर क्या पास
मन फिर क्यों उदास
अपनो से थी आस
खो रहा विश्वास
बस
ईश्वर का है साथ।।-
टूटे जो, वो
साख के पत्ते थे ..
कपड़ो पर दाग
कुछ अच्छे थे..
चेहरा बयां कर देता
हाल ए दिल...
छिपाए थे जो राज ..
राज वो अच्छे थे...
बयां न कर पाए
दिल ए जज्बात
झूठ कुछ भी नही
जो थे,सब सच्चे थे ....-
सुकून हर पल है उसका
एहसास करना आना चाहिए .....
हालात कैसे भी हों मगर
साथ निभाना आना चाहिए ... j-