वो जहां तक दिखाई देता है
उसके आगे मैं देखता ही नहीं।।-
Raj Singh
(Unwired~heart)
14 Followers · 3 Following
Be Real with me or leave me alone
Get-together-insta_ official_rajsingh2808
read more
Get-together-insta_ official_rajsingh2808
read more
Joined 23 May 2018
18 FEB 2021 AT 6:12
“सांप घर पे दिखाई दे तो लोग डंडो से मारते है और
शिवलिंग पर दिखाई दे तो दूध पिलाते है।
लोग सम्मान आपका नहीं,
आपकी स्थिति और स्थान का करते है”-
17 FEB 2021 AT 15:26
मेरे आंखों में ना ढूंढो आंसू मेरे
मैंने सीने में छुपा रखा है गम अपना ।।-
14 JAN 2021 AT 0:44
दुनिया जिसे कहते हैं
वह जादू का खिलौना है ।।
जो मिल गया सो मिट्टी है
जो ना मिला सो सोना है।।-
8 JAN 2021 AT 14:22
“कभी कभी मज़बूत हाथों से पकड़ी हुई उँगलियाँ भी छूट जाती हैं,
क्योंकि रिश्ते ताक़त से नहीं ,
दिल से बनाए जाते हैं”-
12 NOV 2020 AT 0:05
कोई भी रिश्ता बनाने के पहले
पूरी आंखे खुली रखनी चाहिए ।।
और बन जाने के बाद
आधी आंखे बंद कर लेनी चाहिए ।।-
5 AUG 2020 AT 9:31
काफी पसंद है थी उसे
पर वो चाय अब पीने लगी ,
मेरे इश्क में कुछ इस कदर
वो अब जीने लगे !!-
19 JUN 2020 AT 9:09
लब खामोश रहे ।।
उनको महसूस हुआ ना हमारा दर्द
न जाने क्यों वो बदहोश रहे ।।-