केंद्र करनी है तो जीते जी करें..मरने के बाद तो पराए भी रो देते हैं।।
आज जिस्म में जान है तो देखते नही हैं लोग है जब रूह निकल जायेगी तो कफन हटा हटा कर देखेगे।।
किसी ने क्या खूब लिखा है .वक्त निकालकर बाते कर लिया करो अपनों से अगर अपने ही न रहेंगे तो वक़्त का क्या करोगे ।।
गुरुर किस बात का साहब आज मिट्टी के ऊपर तो कल मीट्टी के नीचे।।-
शब्दों का भी अपना
तापमान है
ये ठंडक भी देते हैं
और जलन भी..
_वक्त की धारा में अच्छे अच्छों को_मजबूर होता देखा है .. !!!_
_कर सको तो किसी को खुश करो_
दुःख देते हुए तो हजारों को देखा है...!!-
कोरोना के चलते निम्न विभागों को छोड़ कर अन्य सभी दफ्तरों में work from Home रहेगा
बैंक
पुलिस
अस्पताल
मीडिया
इन सब के कार्यालय प्रलय आने तक खुले रहेंगे
क्योंकि
जब त्रेता युग में समुद्र मंथन हुआ था
तो चोरी से इन कर्मियों ने अमृत पी लिया था और ये सब अमर हो गए-
ज़िदंगी...
'मां' जैसी होनी चाहिए,
किसी को कोई फ़र्क नहीं पड़ता
दूसरों के पास कैसी है... !
सबको बस यही लगता है कि
मेरे पास 'सबसे अच्छी' है... !!
सदा मुस्कुराते रहिये...☺️-
तराशिये खुद को,
कुछ इस कदर जहा में
की पाने वाले को नाज
और
खोने वाले को अफसोस रहे...!!
-
तुम्हारी उड़ान से
दिक्कत तो बहुत लोगो को होगी पर
सच कहूं पंख वो देता भी उसे है
जो उड़ने के काबिल हो...!!-
'सँघर्ष ही जीवन है मेरे भाई'
कोई तो इसमें निखर जाता है' कोई बिखर जाता है"-
ख़रीद लो भले ही, पैसों से सारे सुख साहिब..!
बस इतना बता देना, सुकून किस भाव ख़रीदा..!
सुरक्षित रहे, स्वस्थ रहे
𝕁𝕒𝕚 𝕊𝕙𝕣𝕚 ℝ𝕒𝕞🙏🚩-
जो आने वाला है
वह हमेशा गुजरे हुए कल से बेहतर होगा,
यह एक सोच आपको
जीवन में कभी निराश नहीं होने देगी।
नर्मदे हर
जय श्री महाकाल-