संकट आते है तो series से आते है
ये नियम है series लगातार
और खुशियां आती है तो series से लगातार
ये नियम है प्रकृति का .-
जिस नजर से देखो
वैसी नजर आती है "zindagi"
नजरिया बदलो तो बदल जाती है
"Zindagi"-
हाथों की लकीरों में मत जाओ जनाब
तकदीरें तो उनकी भी होती है
जिनका हाथ नहीं होती है-
मौत के डर से ही सही जिंदगी को फुर्सत
तो मिली सड़को को राहत और घरो में
रौनक तो मिली प्रकृति तेरा रूठना भी
जरूरी था इंसान का घमंड टूटना भी
जरूरी था हर कोई अपने को खुदा
समझ बैठा था ये शक दूर होना भी जरूरी था-
तेरे मिलने की इंतजार में ना,,
जाने एक अजीब सी बैचेनी,,
है क्यों ऐसा होता है कि तेरे,,
मिलने कि खुशी में वो रातें,,
की नींदे भी गायब हो जाती है!!
-
हम तो इस जिंदगी को जीने चले थे लेकिन
न जाने जिंदगी क्या क्या दिखाने वाली है
इस खूबसूरत से दुनिया मे जीने चले थे लेकिन
ये दुनिया वाले ही जीने नहीं देते हैं
इस बड़ी सी दुनिया में कोई अपना सा नहीं लगता है
ये जिंदगी तू ही बता दे कि क्या चाहती है-
जितना भी try करो,बनी life में कुछ न कुछ
तो छूटेगा ही
तो जहाँ हैं, वहीं का मजा लेते हैं न-
क्यों ऐसी स्थिति परिस्थिति आती है कि,
हम चाह कर भी अपने फैसले नहीं ले सकते हैं !!-