Radhika sidar  
4 Followers · 1 Following

Joined 9 May 2021


Joined 9 May 2021
23 NOV 2022 AT 20:38

संकट आते है तो series से आते है
ये नियम है series लगातार
और खुशियां आती है तो series से लगातार
ये नियम है प्रकृति का .

-


31 OCT 2022 AT 19:53

जिस नजर से देखो
वैसी नजर आती है "zindagi"
नजरिया बदलो तो बदल जाती है
"Zindagi"

-


29 JUN 2021 AT 17:02

हाथों की लकीरों में मत जाओ जनाब
तकदीरें तो उनकी भी होती है
जिनका हाथ नहीं होती है

-


27 MAY 2021 AT 17:36

मौत के डर से ही सही जिंदगी को फुर्सत
तो मिली सड़को को राहत और घरो में
रौनक तो मिली प्रकृति तेरा रूठना भी
जरूरी था इंसान का घमंड टूटना भी
जरूरी था हर कोई अपने को खुदा
समझ बैठा था ये शक दूर होना भी जरूरी था

-


24 MAY 2021 AT 14:46

तेरे मिलने की इंतजार में ना,,
जाने एक अजीब सी बैचेनी,,
है क्यों ऐसा होता है कि तेरे,,
मिलने कि खुशी में वो रातें,,
की नींदे भी गायब हो जाती है!!

-


20 MAY 2021 AT 19:20

हम तो इस जिंदगी को जीने चले थे लेकिन
न जाने जिंदगी क्या क्या दिखाने वाली है

इस खूबसूरत से दुनिया मे जीने चले थे लेकिन
ये दुनिया वाले ही जीने नहीं देते हैं

इस बड़ी सी दुनिया में कोई अपना सा नहीं लगता है
ये जिंदगी तू ही बता दे कि क्या चाहती है

-


19 MAY 2021 AT 18:38

तेरे दर्द से जुड़ जाऊँ मैं

-


17 MAY 2021 AT 15:41

जितना भी try करो,बनी life में कुछ न कुछ
तो छूटेगा ही
तो जहाँ हैं, वहीं का मजा लेते हैं न

-


16 MAY 2021 AT 16:25

क्यों ऐसी स्थिति परिस्थिति आती है कि,
हम चाह कर भी अपने फैसले नहीं ले सकते हैं !!

-


Seems Radhika sidar has not written any more Quotes.

Explore More Writers