Rachana Kulshrestha   (rachanakriti)
159 Followers · 39 Following

read more
Joined 28 January 2018


read more
Joined 28 January 2018
21 MAR AT 16:44

कुछ कलम,
रीते घड़े समान
दीख पड़तीं हैं।
हर घटना में,
होने, न होने में,
हँसने-रोने में,
हर ज़िन्दगी और मौत में.
बस रिसतीं जाती हैं…

-


11 JAN AT 14:13

And my learning is...

Hope fulfils. Expectation empties.
Hope makes you see the glass half full
and helps you operate from gratitude
and abundance and you attract the same.

But expectation does just the opposite,
so ‘Hope but do not Expect’.
#RKism

-


21 AUG 2023 AT 13:24

मुश्किल सही हालात की डगर
न थमेगा ज़िंदगी का ये सफर
नज़र आसमाँ पे, पैर ज़मीं पर
पत्थर के रास्ते, बादलों के घर

-


14 AUG 2023 AT 0:36

अब न अश्क़ भिगोते हैं दामन
न शिकन माथे पर चढ़ती है

शायद तेरे बिन जीने लगी हूँ मैं

-


11 MAY 2023 AT 23:57

चाय, सुट्टा और तुम…

-


11 MAY 2023 AT 23:54

मैं तो बसा हूँ दिल में तुम्हारे…

-


11 MAY 2023 AT 23:49

रस्म-ए-उल्फ़त का बस है एक ही क़रार।
न तुम ग़लत सदा और न मैं सही हमेशा।।

-


30 APR 2023 AT 23:51

मिलते तो बहुत हैं मिलने वाले
वफ़ा का ख़रीदार नहीं मिलता
ये मतलब की दुनिया है साहिब
जाओ कि यहाँ प्यार नहीं मिलता

-


26 APR 2023 AT 15:24


बहुत चाहते हैं कि ख़ुशियाँ हों हासिल
मगर मुश्किलों से गुज़रना नहीं है…

-


24 APR 2023 AT 1:29

ले ही गए सब ज़मीं ओ ज़र जिन्हें चाहिए था,
फ़र्ज़, माँ और ख़ुशियाँ विरासत में मिली मुझे।

-


Fetching Rachana Kulshrestha Quotes