Pushpansh Upadhayay  
23 Followers · 5 Following

Joined 28 November 2017


Joined 28 November 2017
9 APR 2022 AT 18:08

काश इश्क़ तेरी सीरत से नहीं, सूरत से किया होता,
तू दूर भी होती तो दर्द ना इतना होता,
इश्क़ दिल से शुरू होकर आँखों में उतरता है,
और तू कहती है की ये सब महज़ तेरी कशिश है, तेरे लिए मेरे कोई जज़्बात नहीं...

-


29 MAR 2022 AT 2:42

काश तुम्हे देख कर कोई मिसरा लिख पाते,
की तुम खुद में एक शायरी हो, तुमसे कुछ ख्यालात छुड़ा पाते...

-


7 MAR 2022 AT 2:40

चलते चलते जब तुम थक जाओ, और मन ठहरने का करे,
बेधड़क होकर पुकारना हमे, ठंडी हवा के झोंके में लिपटकर, छूकर गुज़र जायेंगे,
या फिर बिसरी कहानी के मिसरे किसी को सुनाने का मनन करे,
एक बार दबे होंठों से इशारा करना नाम हमारा, नज़र झुका कर, मुस्कुराते हुए, तुम्हारे ज़हन से चले जायेंगे....

-


3 MAR 2022 AT 14:52

तुम्हारी तस्वीरों से तुम अजनबी से लगते हो,
खुद ही में खुश, खुद ही में सिमटे से लगते हो...
मिलने की ख्वाहिश तो बहुत है तुमसे,
ना जाने क्यों खफा से रहते हो....

-


14 FEB 2022 AT 22:55

I walked by a known road, where a certain phase of my life just walked through me and I stood startled. I have a lot of memories that it carries. Some beautiful stories knitted in the dark, while some dark stories lived in this beautiful past. Some part of me seeked control over my emotions, while some of me wanted to let it all go, while I remain unaware of the swift pain it carried.
I was fed up of answering the questions myself for which someone else was responsible. This was the moment I could confront them with all those questions. But all I could do, is watch them lie and all I could do is stand and smile.— % &

-


10 FEB 2022 AT 12:00

Life's possible without you,
But it becomes easy with you around...
You calm all my agitations,
You sort all my queries...
You are the answer to my skeptism,
You are the reason to my optimism...
I fall asleep in your arms,
I find peace losing myself to you...— % &

-


6 FEB 2022 AT 0:06

मैं कुछ और था, ये तो नहीं,
मैं कहीं और था, इस दौर में नहीं,
मैं बिखरा हुआ था, सिमट पाउँगा या नहीं,
मैं टूटा हुआ था, जुड़ पाऊं या नहीं...— % &

-


5 FEB 2022 AT 0:41

ढूंढ रहा था बिखरे अल्फ़ाज़ों में तुझे,
तेरा अक्स कुछ दबा सा दिखा,
की इन गाढ़े गाढ़े खून के धब्बों में,
एक बूँद तुझ सा अन्जान लगा...— % &

-


21 JAN 2022 AT 15:20

चाँद अपने मख़मली कम्बल को छोड़ कर, आज फिर रात की ठण्ड में निकला सूरज से मिलने,
अँधियारा रोशन जो करना था...
खिल गया वो देख कर धरती को,
जब बादल छटे उसकी जुल्फों के, करवट बदलते हुए...

-


29 NOV 2021 AT 1:44

Ye 2-3 baje wala ishq maine bhi kiya hai,
Uske ek reply ke intezaar mein, apni saari umra ko jiya hai...

-


Fetching Pushpansh Upadhayay Quotes