Purva Shukla   (Purvai)
3.0k Followers · 12 Following

Bharatanatyam dancer
Kathak dance
Writer......✍️
Follow me on Instagram Purva..purvai
Joined 12 December 2017


Bharatanatyam dancer
Kathak dance
Writer......✍️
Follow me on Instagram Purva..purvai
Joined 12 December 2017
1 MAY 2019 AT 0:56

उझली हूँ उलझनों में
भरोसा बहुत है आप पर
लेकिन बेबस हूँ किये गए वायदों पर
तोड़ नही सकती वो वादे पर
छोड़ भी नही सकती आपको
देना चाहती हूं तमाम खुशियां
पर कुछ मजबूरियां है
जो मुझे तेरे करीब आने नही देती

-


30 APR 2019 AT 0:58

मैं एक बेजान सी मूरत,
जिसको न तराशा जा सकता हैं,
न ही जान डाली जा सकती है।

-


30 APR 2019 AT 0:37

हज़ारो एहसास एक एक करके जुड़ते गए
जब तुम मुझे, बिना छुए छुते गए
दूर होकर भी तुम दिल के करीब आते गए
यादो के सहारे मोहब्बत के धागे बुनते गए


कही ऐसा न हो कि ये धागे फिर टूट जाए
फिर इस सफर में हम हमसफर न बन पाए
बाँध के रखना इस ड़ोर को वरना कही हम न टूट जाए

-


28 APR 2019 AT 22:29

ज़िन्दगी में सबकुछ कर लेना
पर किसी के सामने हाथ मत फैलाना
चाहें वो आपका पति हो या पिता
चाहें सगा संबंधी

-


27 APR 2019 AT 0:56

रिश्ते भी social media की तरह हो गए है
जब तक post न करो तब तक reply नही आता

-


24 APR 2019 AT 23:33

मेरे बदन को कुछ इस तरह छू जाओ तूम
की मेरे हर घाव को चूम जाओ तुम
कही बाकी न रहे ज़ख्म के निशान बदन पर,
कुछ इस तरह अपने प्यार की निशानी छोड़ जाओ तुम

-


24 APR 2019 AT 21:49

मेरी नज़्म पर बस तेरा नाम हो
ओर ये कहानी सरेआम हो
जब जब सुने कोई नज़्म मेरी
तो हर धड़कन में तेरा ही पैगाम हो

-


22 APR 2019 AT 22:38

Meri najaro Mai paiso ki koi Kimat nahi
Jo tum mujhe kisi odni Mai bhi sawar do to mere liye Sona ban jae

-


22 APR 2019 AT 16:13

मैने कहाँ मेरी नीँद पूरी नही हुई
उसने कहाँ अगर नीँद पूरी हुई
* तो सपने कैसे पूरे होंगे*

-


20 APR 2019 AT 22:56


एक ने ठुकराया
दूसरे ने संभाला
लेकिन दिल आज भी
पहले के लिए रोता है
दिल मानो काँच हो गया हैं
एक तोड़ता है एक जोड़ता है
ओर फिर उसकी याद में टूट जाता है
फिर दूसरा जोड़ता है

-


Fetching Purva Shukla Quotes