Warm greetings on the occasion of Shivratri to you. May you are blessed with everlasting happiness and success in life with the blessings of Lord Shiva.”
-
I extend my Heartiest Greetings to you and your Family on this Glorious Occasion of New Year-2022.
May this New Year shower you and your family with Happiness, Good Health and Prosperity.
Happy new year 2022-
आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का
हनुमान जी की जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई-
दिल का बस इतना ही कसूर था मेरे,
हमने उसे अपना समझा जो कभी था
ही नहीं मेरा,
-
'रिश्ते’ और ‘रास्ते’ के बीच,
एक अजीब रिश्ता होता है।
कभी 'रिश्तों' से 'रास्ते' मिल जाते है,
और कभी
'रास्तों' में 'रिश्ते' बन जाते हैं!
इसीलिए चलते रहिये और रिश्ते निभाते रहिये*
-
और जिन्दगी से मैं क्या चाहता हूँ।
तू हो तेरी सोहबत सदा चाहता हूँ।
कमी हयातो मैं बहुत हैं चलेगी
पर तेरी मुहाब्बत सदा चाहता हूँ।-
एक बचपन का जमाना था, जिस में खुशियों का खजाना था..
चाहत चाँद को पाने की थी, पर दिल तितली का दिवाना था..
खबर ना थी कुछ सुबहा की, ना शाम का ठिकाना था..
थक कर आना स्कूल से, पर खेलने भी जाना था..
माँ की कहानी थी, परीयों का फसाना था..
बारीश में कागज की नाव थी, हर मौसम सुहाना था..
हर खेल में साथी थे, हर रिश्ता निभाना था..
गम की जुबान ना होती थी, ना जख्मों का पैमाना था..
रोने की वजह ना थी, ना हँसने का बहाना था..
क्युँ हो गऐे हम इतने बडे, इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था
-