दोस्त चाहिए हो तो दोस्त बनती है माँ
प्यार चाहिए हो तो प्यार देती है माँ
हर रूप अपनाकर प्यार देती है माँ
दुःखी होने पर सबको संभलती है माँ
बच्चो को खुशी देख सिर्फ मुस्कुराती है माँ
नौ महीने कोख में रख बच्चो को पालती है
स्नेह और प्यार मुफ्त में सिर्फ लुटाती है माँ-
प्रशांत पाठक
(विधायक)
82 Followers · 128 Following
Instagram @prashantvidhayak
Joined 5 December 2018
8 MAY 2022 AT 21:06
4 JAN 2022 AT 22:39
बेशक मैं तेरे किरदार में घुस सा गया हूँ
ज़िंदगी अधूरी है फिर भी रम सा गया हूँ ।
मैं पढ़ रहा हूँ तेरी आखिरी किताब का वो पन्ना
जिसमे मैं कही खो सा गया हूँ-
15 OCT 2021 AT 10:31
मेरी मौत पर तु इतना मत इतरा ,तू हँसती ही रह जायेगी
मेरी मौत के बाद भी मेरी अर्थी तेरी गली से ही गुजर के जाएगी-
15 OCT 2021 AT 10:27
हम हँसते औऱ मुस्कुराते है
तेरे लिए कभी रो भी जाते हैं
क्या लगता है तुझे अगर तू चली जायेगी
तो हम मर जायेंगे
तो बता दे तेरे जैसी जाने कितनी को हम निगल जायेगे-
22 MAY 2021 AT 11:18
ज़िन्दगी में सच्चे यार का तो पता नही लेकिन
बेवफा प्यार जरूर मिल है मुझे
धोकेबाज-
22 MAY 2021 AT 11:18
ज़िन्दगी में सच्चे यार का तो पता नही लेकिन
बेवफा प्यार जरूर मिल है मुझे
धोकेबाज-