प्रशांत पाठक   (विधायक)
82 Followers · 128 Following

Instagram @prashantvidhayak
Joined 5 December 2018


Instagram @prashantvidhayak
Joined 5 December 2018

दोस्त चाहिए हो तो दोस्त बनती है माँ
प्यार चाहिए हो तो प्यार देती है माँ
हर रूप अपनाकर प्यार देती है माँ
दुःखी होने पर सबको संभलती है माँ
बच्चो को खुशी देख सिर्फ मुस्कुराती है माँ
नौ महीने कोख में रख बच्चो को पालती है
स्नेह और प्यार मुफ्त में सिर्फ लुटाती है माँ

-



Paid Content

-



Paid Content

-



बेशक मैं तेरे किरदार में घुस सा गया हूँ
ज़िंदगी अधूरी है फिर भी रम सा गया हूँ ।
मैं पढ़ रहा हूँ तेरी आखिरी किताब का वो पन्ना
जिसमे मैं कही खो सा गया हूँ

-



मेरी मौत पर तु इतना मत इतरा ,तू हँसती ही रह जायेगी
मेरी मौत के बाद भी मेरी अर्थी तेरी गली से ही गुजर के जाएगी

-



हम हँसते औऱ मुस्कुराते है
तेरे लिए कभी रो भी जाते हैं
क्या लगता है तुझे अगर तू चली जायेगी
तो हम मर जायेंगे
तो बता दे तेरे जैसी जाने कितनी को हम निगल जायेगे

-



Paid Content

-



ज़िन्दगी में सच्चे यार का तो पता नही लेकिन
बेवफा प्यार जरूर मिल है मुझे
धोकेबाज

-



ज़िन्दगी में सच्चे यार का तो पता नही लेकिन
बेवफा प्यार जरूर मिल है मुझे
धोकेबाज

-



Paid Content

-


Fetching प्रशांत पाठक Quotes