Priyanshi m   (Priyanshi m)
73 Followers · 6 Following

Joined 17 January 2019


Joined 17 January 2019
10 NOV 2020 AT 19:00

रस्ते जब अलग होने लगे हमारे
तो उनकी नजदीकियां बढ़ने लगी

-


15 FEB 2020 AT 22:49

शायद एक दिन

तुझसे वो बात होगी,
अनकहे लफ्जों की मुलाकात होगी ।
दूर से देखा करते थे जिन्हें ,
वो नजर बेहद मेरे पास होगी ।।

-


5 FEB 2020 AT 16:24

क्यूं न मदहोश हो तेरे आगोश में
आखिर मदिरा से ज्यादा नशा है तेरी निगाहों में

-


16 DEC 2019 AT 2:26

कुछ बातें अनकही भी सबकुछ कह जाती है,
और उनके लबों की मुस्कुराहट ही कत्ल कर जाती है

-


10 DEC 2019 AT 19:43

तलाश कर रहा तू जिस स्क्श की इस दौर मे

वो स्कश , खो गया किसी और के पीछे किसी दौर मे

-


20 OCT 2019 AT 22:45

छोटी सी जिंदगी , बेखौफ वफा कीजिए
जो आए उनका स्वागत , जो ना आए उन्हें दफा कीजिए

-


15 SEP 2019 AT 17:23

मुकम्मल हो मोहब्बत तुझे, यही मेरी दुआ है
मुकम्मल हो मोहब्बत तुझे, यही मेरी दुआ है
ना पता चले तुझे कभी
खफा का वो दर्द क्या है ..

-


19 AUG 2019 AT 22:19

We are living a life that is a dream life for many others


Be thankful for everything you have

-


17 AUG 2019 AT 14:12

क्या लिखूं कुछ गहरा सा
जो छू जाए उसके दिल को
न नाम सामने आए मेरा
और पैग़ाम मिल जाए उसको....

-


3 AUG 2019 AT 17:47

अपनी ज़िन्दगी के कुछ पल
खुद से जीना चाहती हूँ,
कुछ ख्वाहिशें हैं मेरी भी
उनको पूरा करना चाहती हूँ

-


Fetching Priyanshi m Quotes