फिर गलत साबित किया, मुझे मेरे अपने ही विचारों ने....
जो सच लिखा था किताबों मे... उसे मैने झूठ पाया हकीकत मे...-
खुद के सुकून के लिए
किसी का सुकून छीन लेना
कहाँ तक सही है....
सब के इलज़ाम बर्दास्त करते रहना
कहाँ तक सही है....
बिना बोले सब सहते रहना
कहाँ तक सही है....
दुसरो के लिए रोते रहना
कहाँ तक सही है....
कहाँ तक सही है तेरा यु बोलते जाना ??
और कहाँ तक सही है मेरा यु सुनते रहना????
-
जिया भी नहीं जा रहा,
और मै मर भी नहीं पा रहा..
अब क्या कहु और किस्से कहु,
ये दर्द अब मुझसे नहीं सहा जा रहा...-
हाँ धीरे धीरे ही सही उसे भुलाने लगा है दिल....
अब एक नए शख्स को चाहने लगा है दिल❣️-
क्युकी उसके बाद मुझे सिर्फ तू अच्छा लगा...
अच्छा लगने जैसा तुझमे कुछ भी नहीं,
फिर भी ना जाने क्यों अच्छा लगा....??
तेरे चेहरे मे...मै उसको देखने लगी,
ना जाने क्यों मै तुझसे घुलने मिलने लगी....??
अच्छी खासी नफरत थी तुझसे...
फिर ना जाने ये दोस्ती कैसे पनपने लगी??
देखते ही देखते मोहब्बत हो गयी...
जिसे रोक पाना अब मेरे बस की बात नहीं....
ना जाने ये मै उसको भुला रही हूँ....
..या तेरे करीब आ रही हूँ??
पर जो भी है.... बस उलझती जा रही हूँ!!-
कुछ तो है, तेरे मेरे दरमियाँ
तभी तो मै तुझसे कुछ कह नहीं पाता
चाह कर भी दूर जा नहीं पाता....
नाराजगी ठहरती नहीं
तेरी जिद के आगे मेरी चलती नहीं....
तू साथ नहीं होगा एक वक़्त बाद मेरे..
इस बात को मेरा दिल मानता क्यों नहीं,
सब जानते हुए भी..
इस सच को.. मै पहचानता क्यों नहीं!!-
वो याद आता है, ऐसा कह देती हूँ लोगो से..
खुदा कसम, मेरा उससे कोई वास्ता नहीं!!-
तेरी मुस्कुराहट के पीछे के दर्द को जानती हूँ मै,
तुझे तुझसे बेहतर पहचानती हूँ मै!!-
मै एक दिन खुलके रोना चाहती हूँ
फिर उसी रात सुकून से सोना चाहती हूँ,
चीख - चीख कर अपनी तकलीफ बताना चाहती हूँ
मै अपनी overthinking पर control करना चाहती हूँ,
बाहर से जो कड़क दिखती हूँ
उसका राज सबको बताना चाहती हूँ,
एक चेहरा..जो लोगो ने देखा मेरा..
एक जो मै खुदमे छुपाये बैठी हूँ,
उस चेहरे को उजागर कर के
मै भी चैन से जीना चाहती हूँ,,
हाँ जो मुस्कराहट देखी है लोगो ने
मेरे चेहरे पे सदा
मै इसके पीछे का दर्द बताना चाहती हूँ..
हाँ इस ख़ामोशी के दामन को छोड़ कर
मै भी बहुत कुछ कहना चाहती हूँ!!
-
"मौत"
जैसे कोई टूट कर बिखर रहा हो,
जैसे कोई अंदर ही अंदर घुट रहा हो,
जैसे कोई पंछी कैद हो पिंजरे मे
जो उड़ना भूल गया हो!!
-