तेरे हाथ का बना नहीं खाऊंगा,
अपना खाना खुद बनाऊंगा,
नहीं खाऊंगा ये तुअर की दाल,
ये भिंडी,करेला,पालक की साग।
ये जली रोटी काली -काली,
वर्तन मांजते -2 हाथों में पर गई लाली,
तेरी दील बिना नमक वाली,
मेरी मॉ बहन को ऐसी तैसी करने वाली,
अब ज्यादा भाव नहीं खिलाऊंगा।
जा मोटी काली कलुटी,
चुड़ैल सी शक्ल वाली।
काहे की गोरी,
साली हमेशा भौंकने वाली,
तेरी नाज न अब ऊठाऊंगा,
तेरे बिना ही जी कर दिखाऊंगा,
रोज -रोज बेलन की मार नहीं खाऊंगा।-
E.d-BA-History!
Hey! Come join me on YourQuote, where... read more
हमको यकी है,वो मुझे प्यार करते है,
हमको यकी है,वो मुझे प्यार करते है,
पर जालिम जमाने से डरते है,
पर जालिम जमाने से डरते है।
हमको पता है,वो मुझ पे मरते है,
हमको पता है,वो मुझ पे मरते है,
पर जालिम जमाने से डरते है,
पर जालिम जमाने से डरते है।
हमको पता है,वो आहे भरते है,
हमको पता है,वो आहे भरते है,
पर जालिम जमाने से डरते है,
पर जालिम जमाने से डरते है।
हमको यकी है,वो मुझे चाहा करते है,
हमको यकी है,वो मुझे चाहा करते है,
पर जालिम जमाने से डरते है,
पर जालिम जमाने से डरते है।
हमको यकी है,वो मुझे प्यार करते है,
हमको यकी है,वो मुझे प्यार करते है,
पर जालिम जमाने से डरते है,
पर जालिम जमाने से डरते है।
-
नाराजगी उस मेहनती की ठीक थी
गालिब
दिल तोड़ी थी तो
इसका तो लेगी हिसाब।-
Hum to be kavari vale hai
Gaalib
Tute huy ko
Chillr ke bhav mai
Lete hai
Bol kab degi
Apna phata huaa mal.-
मैं दिवानी, मैं मस्तानी, पीछे पड़े हैं हजारों हरामी।
मैं दिवानी, मैं मस्तानी, पीछे पड़े हैं हजारों हरामी।
कोई मारे ऑखें मुझको, कोई घुरे हरदम मुझको,
कोई सीटी खुब बजाये, कर -कर के इशारे बुलाया,
मैं जानती इनको, सब भूखे -लालची है, ये तो,
किसी की झांसे में, न आऊंगी,
चाहे नोट दिखाये गुलाबी।
मैं दिवानी, मैं मस्तानी, पीछे पड़े हैं हजारों हरामी।
मैं दिवानी, मैं मस्तानी, पीछे पड़े हैं हजारों हरामी।
कोई मारे कोहनी मुझको,
वो तो साला हरदम छुता रहता मुझको,
कोई पकड़े मेरी कलाई, कोई कहता घर चल लुगाई,
कैसे इनकों समझाऊं, मेरी अल्हड़ मस्त जवानी,
हरामियों के मुंह में लाये पानी।
मैं दिवानी, मैं मस्तानी , पीछे पड़े हैं हजारों हरामी।
मैं दिवानी, मैं मस्तानी, पीछे पड़े हैं हजारों हरामी।
-
मस्ती है उल्लास है
चारों तरह जज्बात है
हुये थे आज हम आजाद
ये आई थी कैसे यार?
पबजी खेलने का न दौर था
ट्रिक-ट्रिक का न शोर था।
हमलोग जैसे सिक्स पैक न थे
दुबला -पतला हांड मांस वाला
आजादी के लिए मर मिटने वाला।
इनके सम्मान में हम सर झुकाते
आजादी का जश्न हम मनाते है।
-
किसी उलझने से पहले उसके बारे
अच्छी तरह जान लो
मोदी का विरोध यानी
अपने अस्तिव को मिटाना
शत्रु,कीर्ति,प्रशुन,अभिसार,पाक
को समझाने के बाद
चीन और वीटो लगाना
बस चिंता इस बात की
नेहरू की तरह
चीन पर रहम मत दिखाना।
-
Happy new year🌹
Dosto💐💐
Bihar me pauaa 🍺
Band 🌂hai
nhi To 🍗🍺
jrur pilata😂-