वो ही तो नहीं है । आजकल किसी के पास !
-
, Your most welcome....dear friend
जो निकाल रहे , हर वक्त मुझमें
कमिया हजार••••••••••।
काश........।।।।।।।।
कभी निभा के भी देखे , वो मेरा किरदार ।
-
फिर भी रिश्तों ने नोच-नोच खाया मुझे😑
क्या नहीं किया मैं ने सब के लिए ,
छोटे से लेकर बड़े तक फर्ज अदा किया ।
किस ने क्या बोला , क्या सुना या
सबकुछ हंस कर टाल दिया मैं ने ।
फिर भी रिश्तों ने नोच-नोच खाया मुझे😑
सोचा अब क्या शिक्वा अपनों से ,
जो गुनाह कि ये ही नहीं ।
पूरी जिंदगी उसके गुनेहगार बन कर रहा ,
हंस कर सबकुछ निभाया मैं ने ।
फिर भी रिश्तों ने नोच-नोच खाया मुझे😑
जिंदगी के कुछ ऐसे भी पड़ाव देखे मैं ने,
जहां मैं ने खुद को बहुत अकेला महसूस किया ।
साथ सबको दिया पर ,
जरूरत के समय सबको दूर ही पाया ।
फिर भी रिश्तों ने नोच-नोच खाया मुझे😑
-
वाह रे इन्सान ।।
---------------
अब तो रिवाज हो चला है पहले गलत 'अर्थ' निकाल ने का ,
रिश्ते-नाते हो चले सब के 'व्यर्थ' ।
वाह रे इन्सान ।।
---------------
कुछ हवा क्या ऐसी लगी , रिश्ते-नातो मैं भी 'अनर्थ' होने लगे ,
ओर चलें हैं अपना/दूसरो का जीवन 'सार्थक' करने ।
वाह रे इन्सान ।।
---------------
-
याद रख>>>>>
-------- मैं वक्त दौराऊंगा------
उम्र शरीर को कमजोर करती हैं,
दिमाग और दिल को नहीं !
-------- मैं वक्त दौराऊंगा------
माना कि हालात बुरे रहें होंगे,
पर हौसले हमेशा बुलंद ही रखें !
-------- मैं वक्त दौराऊंगा------
काली अंधेरी रातों का भी ,
सूरज की एक किरण से अंत हो जाता है!
-------- मैं वक्त दौराऊंगा------
मैं वो दिया हु ,
जो बुझने से पहले इतिहास रचुंगा !
याद रख>>>>>
-------- मैं वक्त दौराऊंगा------
-
हमेशा ऊँची मंजिल पाने के लिए ,
कदमों को लंबी रेस के लिए तैयार करना ही पड़ता हैं ।।-
पन्ने हमेशा कोरे ही होते है ।
क्या लिखा जा सकता है ,
उसका हून्नर हमें आना चाहिए ।।-
जिंदगी जीतने से कुछ हासिल नहीं होता,
¤¤☆¤¤☆¤¤☆¤¤☆¤¤☆¤¤☆¤¤☆
जिस ने दिल जीत लिए समझो जिंदगी जीती●-