Pratik Nagar   (Pratik)
24 Followers · 19 Following

Writer at Radio Mirchi
Joined 9 January 2018


Writer at Radio Mirchi
Joined 9 January 2018
3 MAY 2020 AT 13:12

कभी लड़ते हैं, कभी लड़ने वालों का हौंसला बढ़ाते हैं
कुछ इस तरह फौज़ी अपनी वर्दी का फर्ज निभाते हैं

-


17 APR 2020 AT 23:17

ग़म में हो तुम कि कैद में है जहाँ
ख़ुश हूँ मैं कि आज़ाद कौन है यहाँ

-


17 APR 2020 AT 23:11

ग़म में हो तुम कि कैद में है जहाँ
ख़ुश हूँ मैं कि आज़ाद कौन है यहाँ

-


14 JAN 2020 AT 16:25

ये उस दौर की बात है
जब आसमान नीला नहीं रंग बिरंगा था
ना ठंड की फ़िकर थी, ना Office का पंगा था

देर रात जाग कर, पतंग को धागे से सजाते थे
बिन Alarm के सूरज से पहले उठ जाते थे

हाथ कट जाते थे, पैर थक जाते थे
चेहरे सबके काले पड़ जाते थे
पर पेंच, फिर भी लड़ाते थे

ये उस दौर की बात है
जब संक्रान्त
फोन पर नहीं, छत पर मनाते थे

-


17 NOV 2019 AT 22:29

पीली बत्ती सी है ज़िन्दगी
किसी को परवाह नहीं अपनी

-


20 MAY 2019 AT 10:47

Bewajah muskurate Hath dikhate
chehre sachhe
Hum sab se achhe school bus se jhaankte bachhe

-


13 NOV 2018 AT 12:02

Tere 2 pal ka didar
Aur theatre mein bawal

Bada yaad aayega

-


27 OCT 2018 AT 17:23

In the world full of MADARCHOTH
Be someone's KARWACHOTH

-


23 MAR 2018 AT 16:34

Listener-Karan johar ki jegah kisne chura li?

Me- Bhatt Ne chura li

-


1 MAR 2018 AT 9:43

सिर्फ नाम ही सीरिया है, बाकी तो वहाँ सब कुछ फट ही रिया है

-


Fetching Pratik Nagar Quotes