Pranay Matkar Patil   (Pranya)
67 Followers · 66 Following

pranaymatkar32@gmail.com
7709992032
Joined 24 January 2020


pranaymatkar32@gmail.com
7709992032
Joined 24 January 2020
18 MAR 2021 AT 21:25

जिंदगी ऐसें ही मजे ले रही है
खुशी के पीछे ही दौड़ी चली जा रही हैं
बस उसे छूने ही वाला था, अरेरे.....
ये तो हात से चली जा रही हैं।

-


15 OCT 2020 AT 6:57

बन्दी ही गलत निकली,तो उसमे
प्यार का क्या कसुर.

-


7 JUL 2020 AT 9:05

नजरों में हर दिन ,अपनों की तलाश है।
बेबस कट रही जिंदगी, यही राज है।

-


14 JUN 2020 AT 16:42

ना जाने किसके पीछे दौड़ रहा था
जिंदगी के हर पल मुस्कुरा रहा था
मुकद्दर से बहुत कुछ जीत लिया था
लेकिन क्या करे, तू तो अंदर से हार गया था....

-


10 JUN 2020 AT 21:47

मेहसुस कर रहा खुद को थका हारा
जंग जो अपनो से लढ कर आया हुं,

आजाद होणे का बस सब्र कर रहा
अपने आप से जितना जो चाहता हुं!

-


9 JUN 2020 AT 9:34

लाख शिकायते थी हमें उनसे
लेकिन इतने भी, बुरे नहीं थे वो

बेताब हो चुकी है, चाहते मेरी
उसके बिना जिंदगी कड़वी हो

-


19 MAY 2020 AT 12:05

कान कबसे तरस चुके हैं,
दिल भी बेबस पडा हैं,
आखें राह देख रही हैं
बस किसी के आणे का इंताजार हैं.

-


19 MAY 2020 AT 11:38

गये हैं वो तो, कभी वापस आयेंगे नही,
खुश हैं हम, खुद को कभी रुलायेंगे नहीं

-


9 MAY 2020 AT 16:40

दर्द जो हुआ हैं ना सिने में
सब उसीकी मेहरबानी है।

-


1 MAY 2020 AT 8:22

जब मंजिल की तलाश में निकल पड़े
अपनों ने ही रास्ते में काटे बिखर दिए

हासिल किया थोड़ा कुछ जिंदगी में
अपने ही लोक, पीठ थोपने लगे।

-


Fetching Pranay Matkar Patil Quotes