22 JUN 2018 AT 0:55

तन्हाँ एक पुरानी कश्ती में था एक परिंदा...
पंख तो थे उसके पर उड़ान से डरता था...
समुन्दर सा ही तो हे ये जहाँन...
और वो उस समुन्दर के बीच फसा था...

तैरने के लिए ताकत चाहिए...
और उड़ने के लिए खुद पे भरोसा...
वरना कश्ती के टूटते ही उसका डूबना तय हे...
येही हे ज़िन्दगी मेरी नज़र में।।।

पुरानी कश्ती हे हमारे माता पिता... जिनके अलावा कोई अपना नही...
तेरना का मतलब था कठिन परिश्रम... किनारा नसीब हो या न हो पर वक़्त पूरा काट जाओगे....
उड़ान का मतलब किनारा पाना...
और वो परिंदा हे हम...

- B💙TT💙M HEART✍®