Prachi Shikha  
523 Followers · 1.0k Following

Biker, Author, Blogger, Poet, Motivational Speaker, Social Activist
Joined 4 May 2017


Biker, Author, Blogger, Poet, Motivational Speaker, Social Activist
Joined 4 May 2017
1 MAR 2023 AT 6:20

कुछ करने का एक कारण कुछ न करने के सौ बहानों से ज्यादा ताकतवर है। उस कारण को पहचानिए।

-


4 AUG 2022 AT 9:15

तुझे पाने की इस कदर ठान ली..
कि टूटते तारों से भी मन्नत मांग ली

-


20 JUL 2022 AT 14:34

तेरी लौ सुलगी और हम पिघलते चले गए
बेसुध हुए और इश्क़ में हम जलते चले गए

-


20 JUL 2022 AT 14:33

तेरी लौ सुलगी और हम पिघलते चले गए
बेसुध हुए और इश्क़ में हम जलते चले गए

-


9 JUL 2022 AT 8:36

थी वो मोहब्बत क्या मिसाल न पूछो
एक सोच से कैसे हुई ज़वाल न पूछो

-


9 JUN 2022 AT 6:14

कोई रंग भी न घुला और इंद्रधनुष चमक उठा
कोई इत्र भी न खुला और आलम महक उठा
कहूं इबादत, अदायगी या जादू इस इश्क़ को
तुझ में मैं मिला और मुझ में तू ही तू झलक उठा

-


14 FEB 2022 AT 17:21

न ही पूछो मुझ से मेरे इश्क़ की...

जो मैं बता ही पाऊं
तो इसे जियूं कैसे?
अब जी रही हूं इसे
तो बताऊं कैसे?— % &

-


15 JAN 2022 AT 16:35


इसे इश्क़ न कहिये, ये जोख़िम है जनाब
समझ मे आने से पहले समझ चली जाती है
ये हाकिम रंगरेज का रचा रंगीन दरिया है
जिसमें डूब कर दुनिया बेरंग नज़र आती है

-


12 JAN 2022 AT 23:57


लौ, जो सुलगे
न उम्र देखे न दायरे
बस लगे तो यूँ
बदल दे सब मायने

-


5 DEC 2021 AT 8:51

जो सिर झुकाना न जाने उसे बंदगी कैसी
जो मुस्कुराना न जाने उसे जिंदगी कैसी
कुछ कर गुज़रने का जज़्बा न हो जिसे
वो दीवाना कैसा और उसे आशिक़ी कैसी

-


Fetching Prachi Shikha Quotes