When the people you love are gone, you're alone.
-
Yade samet leta
Jo tumhare sang bitayi thi
Taki aane vale log samjh sake broken ... read more
ए जिंदगी तू खेलती रहे हमारी खुशियों के साथ,
हम भी इरादे के पक्के है जो मुस्कुराना नहीं छोड़ेंगे.-
लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से
तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से🙈🙈🙈-
क्या दूं #गुरु-दक्षिणा
मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा
अगर #जीवन भी अपना दे दूं
#Happy_Guru_Purnima-
*गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।*
*गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
☆गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर समस्त
देशवासियो को हार्दिक सुभकामनाए
-
गुरु के प्रति नतमस्तक होकर उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है गुरुपूर्णिमा।
गुरु के लिए पूर्णिमा से बढ़कर और कोई तिथि नहीं हो सकती। जो स्वयं में पूर्ण है, वही तो अपने शिष्यों को पूर्ण कर सकता है। मनुष्य जीवन से अज्ञानता के अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश लाने वाले "गुरु" को हमारी संस्कृति में देवतुल्य माना गया है। समाज को शिक्षित, संस्कारित और ऊर्जावान बनाने में गुरुजनों की भूमिका महत्त्वपूर्ण होती है। गुरु की महत्ता को समर्पित “गुरु पूर्णिमा” के पावन पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाए।-
वक़्त सी फ़ितरत नहीं मेरी कि बुलाने से भी ना आऊँ !
आप आगाज़ की बात करना हम अंजाम तक साथ रहेंगे !!
❤-
हम अपने जज़्बातों की अर्जी लगाते रहे वो बड़े लोग थे साहब , अपनी मर्जी चलाते रहे..!!
#नादान_परिन्दें_Mr_singh ❤️-