Pawan Marwah   (राहगुज़र... Rolling Stone)
279 Followers · 9 Following

read more
Joined 18 April 2017


read more
Joined 18 April 2017
23 MAR AT 15:46

रहने दो मुझे अपने एहसासों के ही आंचल में,
नहीं है शौक व्यवहारिकता की रौशनी में रहने का मुझे,
क्यों जाना उन गलियों में जहां सब हैं उग्र अपनापन जताने में,
हम अपना फर्ज समझते हैं,बस दिल के एहसास जताने में,
मशरूफ सभी हैं अपनी अपनी दुनिया मे,
कुछ वक्त तो निकालो अपनों का दर्द बांटने में।

-


22 MAR AT 12:23

जीवन का चित्रफलक भरा है औपचारिकता के रंगों से,
व्यावहारिकता भी मढ़ी हुई‌ है रिश्तों के घर आंगन में,
एहसास जाने कहां खो गए ज़माने की‌ भूल-भुलैया में,
आतमियता को देखा जाता है शक से भरी नज़रों से,
रिश्तों की दीवारें कमज़ोर हो रही है घर घर में,
पहन‌ सको तो पहन‌ लो तुम मुखौटा औपचारिकता का,
बस यही तरीका बचा है इस व्यवहारिक दुनिया में जीने का।

-


21 MAR AT 19:05

अब न आना मेरी मैयत पर, मेरे खास और अज़ीज़,
जो ज़िंदा रहते न आए, उन्हीं से है मेरी तकरीर,
आते जब वक्त था आपस में दो बातें करने का,
कुछ बांट लेते दर्द कुछ हंसना हंसाना भी हो जाता,
तब आकर क्या करोगे जब हम ही नहीं होंगे,
बस तस्वीर पर फूल चढ़ाने वाले लोग कतार लगाए होंगे,
तब आए नहीं जब नज़रों को था तुम्हारा इंतज़ार,
चलो अब जन्नत में ही करेंगे अपनों का दीदार।

-


18 MAR AT 22:53

I had no fear to effectively conclude,
That things could go wrong in my journey ahead,
As a conclusion of what I thought of as absurd,
Life is a story of balls bowled as they come,
Ducking and hitting out as we overcome,
Successes and adversity all delivering the outcome.

-


18 MAR AT 22:45

Grief and love are eventually two sides of a coin,
Delivering events planned by a force divine,
What matters is our response to both,
As we through our journey do plod.

-


18 MAR AT 22:20

हाथों से निकल गया मेरे, वक्त बिन बताए,
ख्वाहिशें रह गई मेरी यूं ही बिन जताए,
उम्मीद मेरी भी थी कि कोई इशारा तो किया होता,
मियाद ना सही पर मौका तो दिया होता।

-


26 FEB AT 19:40

स्तब्ध हैं, निशब्द हैं,अंधेरे सी छाया से प्रच्छन्न हैं,
ज्योति जीवन की कुछ क्षीण सी हो‌ गयी है,
कोमल स्पर्श तुम्हारी यादों का देता है दस्तक निरंतर,
प्रतिध्वनित होता रहेगा तुमहारी वाणी का मधुर हर अक्षर,
जो अनुराग तुमने हम पर सदैव है किया न्योछावर,
संजोकर सदा रखेंगे हम तुम्हारी यह अनमोल धरोहर,
साहिल थे और साहिल ही रहोगे,
रहो कहीं भी,दिलों में बसते रहोगे।

-


3 FEB AT 16:15

समय का खेल है प्यारे, यूंही नहीं हम कुछ बाज़ी हारे,
कुछ अपनों ने दिया साथ तो कुछ हो गये न्यारे,
जो छोड़ गए मझधार में उनसे भी ‌नहीं है कोई शिकवा,
अपना मतलब निकलते ही कर‌ लिया किनारा,
पर हम भी थे माहिर आखिर तक बेखौफ लड़ने में,
छीन लिया हर मौका,आखिर कामयाब रहे अपनी बाज़ी बचाने में।

-


25 JAN AT 15:33

Traveling taught me to be enjoy and be curious,
About the varied tastes different and flavours ,
Across the country and the larger world,
A tapestry of human species to be discovered,
A host of cultures rich,alive and kicking,
Together a bursting world firmly holding,
Though we are each different from the other,
We still have,for ages,held solidly together.

-


24 JAN AT 5:51

Mountains taught me to stand firm and sturdy,
As I go through life's ravaging hurley burley,
Many a storm I have faced and survived,
At each stage of this turbulent life,
Never to submit to the onslaughts of Time.

-


Fetching Pawan Marwah Quotes