P K   (love_aaj_kal_or_aaj)
16 Followers · 27 Following

Joined 1 March 2018


Joined 1 March 2018
28 APR 2022 AT 18:11

कश्ती है पुरानी,
मगर दरिया बदल गया|
मेरी तलाश का भी तो,
जरिया बदल गया||
ना शक़्ल बदली,
ना ही बदला मेरा किरदार|
बस लोगो के देखने का,
नज़रिया बदल गया||

-


22 FEB 2022 AT 20:02

परीक्षा में आये एक लम्बे सवाल की तरह|
बिना पढ़े ही हर किसी ने कठिन बता दिया||

-


28 NOV 2021 AT 10:58

“हाल तुम्हारा किससे जाकर पूछें हम,

हम दोनों के बीच में कोई दोस्त भी तो नहीं|

-


19 NOV 2021 AT 11:59

हल्की ठंड में तेरे इश्क़ की गर्माहट,

ये नवंबर भी बिल्कुल तुम सा आशिकाना है❤️💕

-


12 OCT 2021 AT 11:40

झूठ कहते हैं कि “मोहब्बत” आँखों से शुरू होती है

दिल तो वो भी चुरा लेते हैं जो नजरें नहीं उठाते 💞

-


10 OCT 2021 AT 23:20

मनमुटाव और नदी का उद्गम बहुत छोटा होता है,

किंतु जैसे-जैसे यह आगे बढ़ते हैं,

विशाल रूप धारण कर लेते हैं..।।

-


10 OCT 2021 AT 23:14

🍁|| मैं शून्य ही सही तुम्हारी जिंदगी में,पर मेरी कोशिश रहेगी

तुम्हारे पीछे खड़े रहकर तुम्हारी कीमत बढ़ा सकूँ ||🍁

-


10 OCT 2021 AT 23:05

बड़े सुकून से रहता है वो आजकल मेरे बगैर​....!!

​जैसे किसी उलझन से छुटकारा मिल गया हो उसे.....!!

-


30 SEP 2021 AT 18:42

मै जिस भ्रम में हूं, उसे तोड़ दिया जाए|
जो मैं तेरे काबिल नही, फिर छोड़ दिया जाए||

-


3 SEP 2021 AT 14:41

कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं
लोग हमें बिगड़ा हुआ जनाब कहते हैं
हम तो बदनाम हुए कुछ इस क़दर
पीयें पानी भी तो लोग शराब कहते हैं...!!!
कह दो लोगों से हमारी तक़दीर से जलना छोड़ दे
हम घर से दवा नही,
भगवान की दुआ लेकर निकलते है...
कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ,
तो भी कोई बात नहीं
वैसे भी हम ख़ुशियाँ रखते नहीं,
बाँट दिया करते है...

-


Fetching P K Quotes