Owais Numberdaar   (@numberdaarquotes)
168 Followers · 25 Following

read more
Joined 6 March 2018


read more
Joined 6 March 2018
1 MAR 2022 AT 14:51

दोपहर तक बिक गया
बाज़ार का हर एक झूठ,
और मैं एक सच लेकर
शाम तक बैठा रहा।

-


25 FEB 2022 AT 22:32

आज की रात तुझे आख़िरी ख़त और लिख दूँ
कौन जाने यह दिया सुबह तक जले न जले ?

-


22 FEB 2022 AT 11:00

जिस राह पर मुश्किलों का बहाव होगा,
उसी राह पर चलकर आपकी
जिंदगी में बदलाव होगा।

-


21 FEB 2022 AT 8:25

अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जायेगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझे चाहेगा

तुम्हें ज़रूर कोई चाहतों से देखेगा
मगर वो आँखें हमारी कहाँ से लायेगा

तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है
तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सतायेगा

बशीर_बद्र

-


21 FEB 2022 AT 8:07

“अभिमान की ताक़त फ़रिश्तों को भी शैतान बना देती है और नम्रता साधारण व्यक्ति को भी फ़रिश्ता बना देती है!”

-


20 FEB 2022 AT 8:11

“Life is too short to worry about what others say or think about you. So just enjoy your life, have fun and give them something to talk about.”😊😉🤗😉🙂

-


18 FEB 2022 AT 10:13

हम आइना है और आइना ही रहेंगे,
फिक्र तो वो करे..
जिनकी शक्लों में कुछ और,
दिल में कुछ ...और ही है...

-


9 FEB 2022 AT 0:38

जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें,
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें,
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी,
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं.

-


9 FEB 2022 AT 0:35

न जाने प्यार में कब
मैं जुबां से फिर जाऊं
मैं बन के आँसू खुद
अपनी नज़र से गिर जाऊं
तेरी कसम है मेरा
कोई ऐतबार नहीं
मेरे नसीब में ए
दोस्त तेरा प्यार नहीं
खिजां के फूल पे आती कभी बहार नहीं,
मेरे नसीब में ए दोस्त तेरा प्यार नहीं।।
आनंद बक्शी

-


7 JAN 2022 AT 9:21

"माना कि इस ज़मीन को न
गुलज़ार कर सके,
कुछ खार तो कम कर दिए
गुज़रे जिधर से हम"

-


Fetching Owais Numberdaar Quotes