NO FILTER   (VIKAS MISHRA)
295 Followers · 29 Following

Oh well,
It doesn't matter.
"I feel like writing. "
Joined 25 October 2019


Oh well,
It doesn't matter.
"I feel like writing. "
Joined 25 October 2019
25 APR 2021 AT 0:14

There 's still a lot left to learn and to teach,
Your anecdote in my life remains today...

-


23 FEB 2021 AT 1:04

Paid Content

-


20 MAY 2020 AT 20:06

खुद ही रूठ कर
खुद को ही मनाना है
ये एक तरफा प्यार
ऐसे ही निभाना है


NO FILTER
# ESHAAS

-


19 MAY 2020 AT 20:56

वो गुज़री एक जुनून
से मेरे दिल में
मे डूबा उसकी आंखों
की कश्तियों में


NO FILTER
# ESHAAS

-


18 MAY 2020 AT 11:50

तुम वो एक शख्स हो
जो मेरी रूह से रूबरू होकर
मेरे दिल में उतरा
वो एहसास अब तक
दिल में धड़क रहा है
जैसे तुम महफूज़ हो मेरे दिल में
एक घर की तरह


NO FILTER
# ESHASS

-


17 MAY 2020 AT 12:00

आज उसे जी भर के देखा
बिना उसके मर्ज़ी के
आज मैंने उसे महसूस किया
बिना उसके मर्ज़ी के
आज मैंने उसे छुआ
बिना उसके मर्ज़ी के
सच में कहा
पर सच में
सपने बड़े हसीन
होते है

NO FILTER
# ESHAAS

-


15 MAY 2020 AT 22:04

तेरी बातों में
प्यार किसी और
का लगता है
तू जब भी
मिलने आती है
तेरे होंटो पर
बातें किसी और
कि होती है


NO FILTER
# ESHAAS

-


14 MAY 2020 AT 20:42

मैंने डरते डरते
छुआ उसे
कैसे बताऊ क्या
हुआ मुझे
धड़कने लगा दिल
एक बार फिर
जैसे धड़का था
पहली दफा
उसे देख कर..


NO FILTER
# ESHAAS

-


14 MAY 2020 AT 11:17

प्यार है मुझे तुझसे
ये मे इनकार नही कर सकता
पर इतना लाचार हु की
इकरार भी नही कर सकता


NO FILTER
# ESHAAS

-


13 MAY 2020 AT 20:49

सिर्फ एक ही चेहरा तो है
मेरे ज़िन्दगी मे
जो मुझे मेरे यादों
में साफ दिखाई देता है
फिर भी न जाने
तेरे न होने से
मेरी ज़िंदगी धुंधली
क्यों हो गयी


NO FILTER
# ESHASS

-


Fetching NO FILTER Quotes