There 's still a lot left to learn and to teach,
Your anecdote in my life remains today...
-
It doesn't matter.
"I feel like writing. "
खुद ही रूठ कर
खुद को ही मनाना है
ये एक तरफा प्यार
ऐसे ही निभाना है
NO FILTER
# ESHAAS-
वो गुज़री एक जुनून
से मेरे दिल में
मे डूबा उसकी आंखों
की कश्तियों में
NO FILTER
# ESHAAS
-
तुम वो एक शख्स हो
जो मेरी रूह से रूबरू होकर
मेरे दिल में उतरा
वो एहसास अब तक
दिल में धड़क रहा है
जैसे तुम महफूज़ हो मेरे दिल में
एक घर की तरह
NO FILTER
# ESHASS-
आज उसे जी भर के देखा
बिना उसके मर्ज़ी के
आज मैंने उसे महसूस किया
बिना उसके मर्ज़ी के
आज मैंने उसे छुआ
बिना उसके मर्ज़ी के
सच में कहा
पर सच में
सपने बड़े हसीन
होते है
NO FILTER
# ESHAAS
-
तेरी बातों में
प्यार किसी और
का लगता है
तू जब भी
मिलने आती है
तेरे होंटो पर
बातें किसी और
कि होती है
NO FILTER
# ESHAAS-
मैंने डरते डरते
छुआ उसे
कैसे बताऊ क्या
हुआ मुझे
धड़कने लगा दिल
एक बार फिर
जैसे धड़का था
पहली दफा
उसे देख कर..
NO FILTER
# ESHAAS-
प्यार है मुझे तुझसे
ये मे इनकार नही कर सकता
पर इतना लाचार हु की
इकरार भी नही कर सकता
NO FILTER
# ESHAAS-
सिर्फ एक ही चेहरा तो है
मेरे ज़िन्दगी मे
जो मुझे मेरे यादों
में साफ दिखाई देता है
फिर भी न जाने
तेरे न होने से
मेरी ज़िंदगी धुंधली
क्यों हो गयी
NO FILTER
# ESHASS-