वह घोटाले करके लाखों में खेल रहे हैं,
और हम आपकी लाठी-डंडे झेल रहे हैं,
उनके लिए ये होगा कोयला ऐ साहेब,
हम तो अपनी जिम्मेदारियां ठेल रहे हैं।— % &-
मेरे मरने से कुछ नहीं होगा..!!
,
,
मेरे होने से कुछ हुआ है क्या..??
— % &-
रफ्ता - रफ्ता सब तस्वीरें धुंधली होने लगती है,
कितने चेहरे एक पुरानी एल्बम में मर जाते है।
— % &-
मैं चाहता था मुझ से बिछड़ कर वो ख़ुश रहे,
लेकिन वो ख़ुश हुआ, तो बड़ा दुख हुआ मुझे..— % &-
हां! मुझे दवा दो, मगर ये बतला दो,
मुझे आराम तो नहीं होगा.....— % &-
मैंने एक उम्र खर्च की है तुम पर,
अपना एक पल दो के सब बराबर हो जाए...— % &-
सब कहते हैं, सब्र का फल मीठा होगा,
सब्र किया तो, बचपन चला गया,
सब्र किया तो, दोस्त चला गया,
सब्र किया तो, प्यार चला गया,
सब्र किया तो, जवानी चली गई,
सब्र किया तो, सब कुछ चला गया...
आपलोग इसे ही मीठा फल बोलते है क्या???— % &-
अच्छे दिन आपको मुबारक,
हमें ज़ख्म को कुरेदने में ही मजा आता है...-
जो आईने जैसे दिल को संभाल लें,
उनसे ज्यादा कोई अपना नहीं है..
बधाई हो! आप महफूज़ हाथों में हैं..।-
बेवफ़ाओं से बिछड़ कर जो पलट कर देखें,
आग उस शख्स की आंखों को लगा दी जाए...-