Nishchey Inderesh   (EkNishchey)
35 Followers · 19 Following

Chasing and Pushing to Infinity.
Joined 14 December 2017


Chasing and Pushing to Infinity.
Joined 14 December 2017
30 DEC 2022 AT 19:41

वो भुला दें हमें तो अच्छा है,
जो ज़िंदगी में ना रहे,
उनके ख़यालों में क्या रहना।

-


12 JAN 2022 AT 22:31

तेरी नज़र में,
जब कायर बन गया,
बस उसी घड़ी,
मैं शायर बन गया।

-


22 DEC 2021 AT 20:57

कभी किसी रोज,
तुझसे अनजान सा मिलूँ,
तू चाय पर बुलाए,
तुझसे मेहमान सा मिलूँ,
आगे इतने बढ़ें,
कि प्यार के किनारे चलें,
गुस्ताखी फिर करें,
और तेरे घर के चौबारे चलें,
मोहब्बत से पहले,
मुझे तेरी खता याद आए,
इश्क़ फ़ीका पड़े,
जब तेरी दगा याद आए,
नई मुलाक़ात में भी,
तेरी पुरानी पहचान से मिलूँ,
कभी किसी रोज़,
तुझसे अनजान सा मिलूँ।

-


19 DEC 2021 AT 15:09

उन्हें होता है बार बार,
हमें प्यार दोबारा नहीं होता।
वो जिसे चाहें उनका होता है,
हम जिसे चाहें हमारा नहीं होता।

-


23 NOV 2021 AT 16:44

ना उस जन्म में तेरा था, ना इस जन्म में तेरा हूँ,
अपने मन से चलता था, मैं अपने मन से ठहरा हूँ।

-


30 MAY 2021 AT 10:24

कौन-से लोग हैं
जो मुझसे रजा करते हैं,
लोग कहते हैं,
पागल हैं, वो नशा करते हैं।

वो जो भी कह दे,
हम सर हिला हाँ करते हैं,
मैं घर पूछूँ मेरा,
शमशान दिखा विदा करते हैं।

कौन से लोग हैं,
जो मुझसे रजा करते हैं...

-


27 MAY 2021 AT 21:56

कोई याद दिलाये उनकी
यादों में याद गुम है।
ज़ुल्फ़ों में उलझी ज़ुल्फें
हाथों में हाथ गुम है।
आंखों में चेहरा उनका
होठों पे बात गुम है।
मैं गुम हूँ उनके पीछे,
वो मेरे साथ गुम है।
कोई याद दिलाये...

-


16 MAY 2021 AT 7:13

गम के बहाव को तिनके की ख़ता बताया करते हैं,
कुछ लोग यहाँ आँखों की गलती छिपाया करते हैं।
जहाँ तूफां तेज़ हो कोई हमसफर नहीं मिलते,
चलो हमारे घर वहीं हैं, हम वहीं से आया करते हैं।

-


16 MAY 2021 AT 7:10

मंज़िल जो ना मिले किधर जाऊँगा मैं,
राहें कच्ची हो भले, लौट घर आऊँगा मैं।
ऐ खुदा बता रास्ता तुझसे मिलने का,
गर कहे बस मौत है, तो मर जाऊँगा मैं।

-


1 MAR 2021 AT 10:31

मैंने मुझे...

दरवाज़ा देखे बाट मेरी,
मैंने मुझे, निकलने ना दिया,
राहें पूछे पता मेरा,
मैंने मुझे, चलने ना दिया,
मैं पड़ा रहा लोहे सा,
मैंने मुझे, जलने ना दिया,
पत्थर बने मूरत कई,
मैंने मुझे, ढलने ना दिया।

-


Fetching Nishchey Inderesh Quotes