बस बैठे बैठे एक दिन सोचे कुछ करतेहै
पढ़ाई होगई बोहोत, अब थोड़ा जिमेदार बनते है ।।
पोहोंच गए जाकर एक College की आंगन पर
देखा वहां पे बैठे है मेरे सारे Teacher ।।
खुशी हुई जितनी उतना ही लगा डर
मन ही मन बोले खुदको,
It's not the time for any अगर मगर ।।
इसी सोचके साथ कदम बढ़ाया आगे
मजा आनेलगा काममे , और अच्छेसे दिल लागे ।।
हरबक्त दिमागमे बस एक ही बात चलताथा
मे कर तो पाऊंगी ना सबकुछ, क्यूंकि मेरी board ही अलगथा ।।
पर बच्चों ने उसबक्त मेरी खूब दिया साथ
बोले आप अपना वक्त लेलो कोई नहीं बात ।।
कभी मुझे judge नहीं किया , ना ही किया offend
जब में बोली थोड़ा देखके बताऊंगी,
तब बो बोले "No Problem Ma'am" ।।
सबकुछ ठीक ठाक चल रहथा
आया घरसे एक call,
अब आगे पढ़ाई पूरी करनी है, तुरंत वहां से निकल ।।
पता था ऐसा ही कुछ एक दिन होगा
पर पता थोड़ी था कि इतनी जल्दी बो time आयेगा ।।
इस खूबसूरत सफर का यहीं पे हुआ अंत
With lots of Blessings from my Teachers
And my Students' immense Love ।।
-
Nibedita Rana
(... Nibedita Rana...)
124 Followers · 35 Following
"If You unfollow me, then i definitely unfollow you👈👉"
I love to write✍️✍️✍️✍️✍️
Enjoy you... read more
I love to write✍️✍️✍️✍️✍️
Enjoy you... read more
Joined 27 July 2020
12 OCT 2024 AT 11:31
3 JUL 2023 AT 20:30
चलो सुनतीहूँ तुम्हे एक कहानी
इसमे ना है कोई राजा ना है रानी
दोस्ती की कुछ किस्से और जिंदगानी-
2 JUL 2023 AT 21:19
इस छोटीसी जिंदगी ने क्या कुछ नहीं दिखादिया
कहीं कड़क्ति धूप तो कहीं पेड़ोंकी छाया
कहीं दोस्ती की धुन तो कहीं है सब मोहमाया
कहीं प्यार की मधुशाला तो कहीं इंतजार की आग मे जलताहुआ दिया
अब इस जिंदगी से बस इतनीसी है दुआ
पोहँचादेना मंजिल मे अब और सब्र नहीं राहा-
18 JUN 2023 AT 6:26
अँधेरेमें रेहेनेकी आदत होगई
अब चुभता है ये रौशनी
वफ़ा को बेवफाई की आदत होगई
अब अच्छी लगती है ये तन्हाई-