Neha Singh Jadoliya   (नेहा ठाकुर......)
4.8k Followers · 2 Following

read more
Joined 8 January 2018


read more
Joined 8 January 2018
30 MAR 2021 AT 17:43

इश्क़ को मुकम्मल होने के लिए साथ जरूरी है
और
खत्म़ होने के लिए भी आख़री मुलाकात जरूरी है...

-


29 OCT 2020 AT 0:46

तन्हाइयों के अंधेरे में खोया जो था,
बेमौत मर गया वो बे-आवाज़ रोया जो था......

-


26 OCT 2020 AT 0:50

उखड़े उखड़े बहोत रहते हो तुम
कुछ अपने पुराने ख़त ही पढ़ आया करो

कुछ पुराने ज़ख्म आज भी ताजा है
तुम उनका मरहम ही बन जाया करो......

-


25 JUL 2020 AT 20:49

तू मेरी जिंदगी में दरख्तों की तरह जडे जमा कर रख
क्या पता खो जाऊं मैं ही कहीं
बस तू मेरे हाथ में अपना हाथ थमा कर रख.....

-


20 JUL 2020 AT 7:51

लिखती नहीं कहानी मैं उठाकर कहीं से
मेरे तो हर लफ्ज़ में किसी का ज़माना गुज़रा है......

-


13 MAY 2020 AT 13:55

जब कह ना पाऊं अल्फ़ाज़ों में तुमसे कुछ
बस तब तुम मेरी आंखें पढ़कर समझ लेना.....

-


10 MAY 2020 AT 19:37

ज़िक्र तेरा तो ख़्वाबों में भी होता है मेरे
बस मोहब्बत अपनी
मैं हर्फ-ए-बयां नहीं कर पाती.....

-


7 MAY 2020 AT 0:00

तेरा सोचना गलत है ये तो हम गलती से भी नहीं सोचते.......

-


13 APR 2020 AT 2:00

बीत गया जो पल में वो लम्हा नहीं हूं मैं
मुझे भूलाने में यकीनन तुझे सदियां लगेंगी.......

-


11 APR 2020 AT 0:41

कुछ कर गुजरने की चाह अच्छी है
चल रहा है तू जिस पर वो राह अच्छी है
सिर्फ तस्सवुर कर बैठने से कुछ नहीं होगा
उठ हिम्मत कर यकीनन तेरी उड़ान अच्छी है......

-


Fetching Neha Singh Jadoliya Quotes