Soul Writer   (~नेha_/....🖊)
106 Followers · 19 Following

आहिस्ता-आहिस्ता स्याही कलम से उतर रही है
आहिस्ता-आहिस्ता मैं इन पन्नों में बिखर रही हूँ
Joined 14 January 2018


आहिस्ता-आहिस्ता स्याही कलम से उतर रही है
आहिस्ता-आहिस्ता मैं इन पन्नों में बिखर रही हूँ
Joined 14 January 2018
3 JUL 2022 AT 21:10

कुछ स्त्रियों के हिस्से नहीं आते प्रेम पत्र
उनके हिस्से आते हैं
युद्ध के मैदान,
रिश्तों के कुरुक्षेत्र,
जिम्मेदारियों के पहाड़,
असंख्य अनसुने सवाल,
और...
और कभी खत्म न होने वाली थकान।

-


24 MAR 2022 AT 13:34

प्रेम में डूबी
हर स्त्री जानती है
असम्भव है...
चांद तारे तोड़ लाना
पर संभव है...
जर्जर पड़ी रूह में
नईं कोपलों को खिलाना

-


1 JUL 2021 AT 22:40

जब तुम्हारे आसमान के तारे
घने बादलों के पीछे छिप जाएं
तुम मेरे आसमान के नीचे बैठ
महसूस करना मेरे सितारों की चमक
और जब मेरे सितारे कहीं छिप जाएंगे
मैं तुम्हारे आसमान की छांव में आ जाऊंगी
इस तरह हम बचा लेंगे
दो अलग-अलग दुनिया को ख़तम होने से

-


1 JUL 2021 AT 17:47

Someone said, 'it's good to know your enemy before the battle'. And here on earth my dear friend you only are your enemy. So know yourself first. And then Lose yourself to get yourself in the battle called 'Life'.

-


24 JUN 2021 AT 9:07

हर मोड़ पर टकरा गया कोई सयाना ऐसे
चलती रही उम्र जैसे मैं ठहरा रहा

शब-ए-गम क्या ठहरी सफर में
नक़ाब अपनों का फिर उतरता रहा

न दुनिया बदल सका, न दुनिया जैसा हुआ
कुछ इस तरह मैं ताउम्र बेचैन सा रहा

बुझ गए जब दिये स्याह रातों में मेरे
मैं जुगनुओं को अपना यार बनाता रहा

न हिज़्र का खौफ, न मिलने का शौक
मैं मुसाफिर बस सफर का होता रहा

-


26 APR 2021 AT 22:44

पहले मेरी जिंदगी बहुत आसान थी
मेरे अंदर दुनिया ने एक लकीर खींची थी
जिसकी एक तरफ सही चीजों और दूसरी
तरफ गलत चीजों की जगह बनाई थी
मैं दुनिया के बनाए गए नियमों के अनुसार
चीजों को सही और गलत में बांट दिया करती
सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था
फिर कुछ तूफान मेरी जिंदगी में आने लगे
और धीरे धीरे वो लकीर मिटने लगी
और एक दिन पूरी तरह से गायब हो गई
अब जिंदगी इतनी आसान है कि
चीज़ों को दो हिस्सों में बांटना नहीं पड़ता
और इतनी मुश्किल की चाह कर भी
मैं अब दुनिया का हिस्सा नहीं बन पाती

-


4 APR 2021 AT 19:20

जानते हो दुनिया का सबसे
मुश्किल सफ़र कौन सा है?

खुद को खो देने से
खुद को वापिस पा लेने
तक का सफ़र

-


29 MAR 2021 AT 20:19

कुछ ख्वाबों का आंखों से उतरना भी जरूरी था
कश्ती का मेरी यूं भंवर में फंसना भी जरूरी था
बिखरना भी जरूरी था, निखरना भी जरूरी था
मेरे जिंदा रहने के लिए मेरा मरना भी जरूरी था

-


29 MAR 2021 AT 19:05

दुनिया की तमाम दौलत में से
सबसे कीमती है एक
ऐसे शख्स का साथ होना
जिसके साथ आप अपना
एकांत और पागलपन
साझा कर सको...❤️

-


28 FEB 2021 AT 19:56

I don't know why am I writing it here. But I want to write it. There were days in my life when I was the happiest soul and also days when anxiety, stress and depression hugged me so tight that I could barely see a ray of hope. Some scars in my soul are so deep that even talking about them makes me feel all that unbearable pain again. But all that made me a better survivor, good fighter and a warrior. I am greatful to the failures and difficulties that made me fall in love with this journey of life. I am not a millionaire, not a successful person with a thousands of followers. I am just a tiny soul struggling daily, fighting daily, surviving daily. And this message is for all the tiny souls out there...keep going, keep your heart pure and head high. You'll rock it bawa...🤘

-


Fetching Soul Writer Quotes