प्यासा है ये मन ,
भाग रहा है होकर अनजान ।
कस्तूरी की खुशबू से मृग भागे ,
परन्तु कस्तूरी तो उसके अंदर ही लगे।
वैसे ही शांति हमारे गले की हार है,
खुद को किनारा कर अपने को आत्मा समझ यही जीवन का सार है।-
क्या आप परेशान और दुखी है ? 🥲🥹इसके वजह से जीवन अस्त व्यस्त हो गया और अपनी health पर ध्यान नहीं दे पा रहे है और मोटापे का शिकार बन रहे है?🙄😮💨
हम आपके के लिए ला रहे कैसे वजन को कम करे और साथ ही खुद को stress फ्री रखे ।😇😅
उपाय जानने के लिए संपर्क करे। 👇👇👇👇
Mobile no- +916204118160-
खुद का ख्याल रखना ही खुद से प्यार करना होता है,
सहज तरीकों से खुद को निखारे और वजन कम करे।
For weight lose contact on - 916204118160
-
भारी चीजे करती है परेशान ,
हो जाओ हल्के लगने लगेगा शान ।
वजन कम करने के लिए संपर्क करे।
+916204118160
-
ये गर्मी की छुट्टियां बहुत ही मज़ेदार होती है जब ठंडे ठंडे आइसक्रीम का मज़ा जिह्वा को प्राप्त होता है।
-
जुबां से बोलते कुछ ओर थे और निगाहे कुछ ओर बयां करती थी,चाहते थे आपके जुबां से सुने पर ये हो नही सकता था, फिर निगाहों की भाषा हमने भी सिख ली और मैं भी निगाहों से अपनी बात बयां करने लगीं।
-
ख़्याल रखो ख़ुद की,
ख़्याली ना बन जाना।
खबरों का भरमान है,
समझते है जान है।
दुनिया की बातों में आना,
गलत निर्णय लेना ।
दिल की सुनो,
खुदा बोले मुझे सुनो।
-
हसने से कोई आपको पागल नहीं समझेगा ।
हसने से हमारी सेहत अच्छी हो जाती है।
जमाने का क्या आपको हस्ता देख वो भी हस लेंगे ।
-
In April,
Loving myself was real.
Hottness was on top,
But cooling myself was in the love of rope.
The outer situation was not in control,
But calming myself was in my control.
The wind is flowing full of hotness,
But the wind of the mind flowing with full of coolness.
-