Neha Gagan   (नेहा गगन)
777 Followers · 19 Following

🇮🇳 INDIAN
Joined 27 April 2019


🇮🇳 INDIAN
Joined 27 April 2019
15 AUG 2023 AT 7:23

मैं 'मै' नहीं ,
मैं भीड़ का हिस्सा नहीं
मैं गुज़रने वाला किस्सा नहीं
मैं लफ्ज़ो में बिखरता कोई मज़ाक नहीं
मैं अक्ष के कोर के परे गिरा कोई अश्रु नहीं


-


25 SEP 2021 AT 15:16

यूँ तो ,‌
रास्ते बहुत ‌होंगे
गुज़र‌ जाने के लिए ।
तेरी‌ राह से गुज़रना बार-बार
कोई फिज़ूल‌ तो नहीं मेरा ।

-


28 JUL 2021 AT 11:53

कामना !
इतनी नहीं‌‌ कि ,
मै तुमसे प्यार‌‌ पाना चाहती‌ हूँ
मै तुम्हें देना‌ चाहती हूँ
खुशियाँ !
'आकाशभर'

-


4 JUN 2021 AT 21:05

प्रेम
से
मूल प्रण
से से
मध्य प्राण
आदि से तक
से शिखर
केन्द्र तक
से
अनन्त
तक ।
- नेहा गगन 🇮🇳


-


30 MAY 2021 AT 20:31

स्वाभिमान की आँच पर पकाया गया भोजन भी
यदि झुलस जाये तो निस्संदेह!
खोट स्वाभिमानी होने में है।

-


18 MAY 2021 AT 14:49

दो सांसो के संगम पर
प्रेमतीर्थ वहीं होता है।
जहां मोहब्बत होती है ,
जावेदां इश्क पर फ़ना
दो ज़िन्दगी मुकम्मल होती है।

-


18 APR 2021 AT 23:33

सरलता
संतोष
विश्वास
समर्पण
पवित्रता

-


1 APR 2021 AT 21:55

पतझड़ नहीं जानता कि
उसे किस दरख़्त को उजाड़ना ‌है
सूख जाते हैं जो पत्तें
तूफ़ां-ऐ-गम में
टूटना, गिरना लाज़मी है।

-


10 MAR 2021 AT 16:26

मुझको न गुमान है ,अपनी अंगड़ाइयों पे ।
जुल्फों में लिपट जाना ,न रहना परछाइयों में ।।

मुझको न गुमान है, अपनी झील सी आँखों पे ।
देखकर डूब जाना ,न रहना पलकों के दायरे में।।

मुझको न गुमान है ,अपने इन शरबती लबों पे ।
घूँट जितने जाम लेना,न जाना किसी मधुशाला में।।

मुझको न गुमान है, अपनी चाँदनी रातों पे ।
करवटों में ढूँढ लेना ,न रहना तुम तन्हाईयों में।।

-


14 FEB 2021 AT 11:01

परचम जिसका लहराना तय है
इस कायनात में ,
अवसर ज़िंदगानी में‌ बार-बार
आते हैं ‌,‌फिर बेसुमार आते हैं।

-


Fetching Neha Gagan Quotes