Neelu Arora  
41 Followers · 7 Following

Joined 5 December 2017


Joined 5 December 2017
5 DEC 2022 AT 1:08

यु मंज़िल का मिल जाना
पथरीली थी डगर, और दुश्मन था ज़माना
पांवों में पड़ी थी, रस्मों रिवाज़ो की ज़ंज़ीर
चला‌ रहे थे‌ लोग मुझ पर, बांतों के जो तीर
घायल पड़ा था कौने में, मेरा आत्मविश्वास
लगा नहीं था मुझमें हैं, कुछ भी इतना खास
रौशनी बनके तुमने ही तो, मुझको राह दिखाई थी
कदम बढ़ाने की वो हिम्मत, तुमसे ही तो आईं थी
धीरे धीरे सारे पहरे, तुमने ही तो हटाए थे
मेरे अंदर के सारे डर, कैसे मार भगाएं थे
मां, तुम ना होती तो यह चिड़िया,
पिंजरे में क़ैद ही रह जाती
निडर, अडिग, स्वतंत्र और शांत,
कभी ऐसी ना बन पाती

-


22 MAR 2021 AT 21:35

बचपन से जवानी का सफ़र है पूर्णिमा,
फिर अमावस तक ढलती है उम्र चांद की भी

-


25 FEB 2021 AT 16:13

ले जाओ ये ख्वाब सारे
ये हसरते भी ले जाओ
इनके पर कतर कर
तुम इन्हें आज़ाद कहते हो

जो कहते हो कि ये जिंदा हैं
ज़रा भी जान बाकी हैं
तो ढूढेंगे वही मकान
वही रास्ता देखो
बहलाने को भले तुम
सारा सामान ले जाओ

बुझा दो बत्तियां सारी
अंधेरे दो विरासत में
फिर भी वही अकड़
वही क्या हौसला देखो
चाहो तो परखने को
अमावस रात ले जाओ

मगर जो फिर भी न टूटे
ना बदले राह जो उनकी
क्या तुम हार मानोगे
लौटा कर पंख तुम उनको
अगर आज़ाद कर दोगे
तो तुम भी आज़मा लो
समेटो सब और अपने साथ ले जाओ

-


18 FEB 2021 AT 4:07

जो सबको हो पसंद वो इंसान नहीं हूं मैं
किसी और का तो क्या खुद अपना नहीं हूं मैं

-


8 MAY 2020 AT 11:56

बहुत देर बाद खबर लगी हमको
वो जो साथ चल रहा था, हमसफ़र नहीं था

-


7 MAY 2020 AT 11:09

मिल कभी तू मुझसे, ज़रा हाल पूछ ले
चल झूठ ही कहेंगे, सब खेरीयत से है

-


7 MAY 2020 AT 0:15

दफ़न कर चुका हूं जिन एहसासों को सीने में
अकेला बैठूं तो जाग जाती है रूहें उनकी

-


7 MAY 2020 AT 0:06

बैठा हुआ है छत पर कुछ मायूस लगता है





ज़रा पूछ कर बताना सब खेरियत तो है

चांद - इतनी फिकर है तो खुद बात करो उससे, क्यों रोज़ मुझसे उसका हाल पूछती हो

मैं - कुछ बेड़ियां है ऐसी जो टूटती नहीं है, पर दिल हमारा उसको भुला नहीं है अब तक

-


26 APR 2020 AT 0:01

कभी उन गलियों में
खुद ब खुद मुड जाते है कदम
यह जानते नहीं अब तक
मंज़िल ने ठिकाना बदल लिया है

-


24 APR 2020 AT 14:55

मुस्कुरा कर सदिया जुदाई की
यहां एक पल भी बीते तो
धड़कन रुक सी जाती है

-


Fetching Neelu Arora Quotes