Naveen Indora   (Naveen)
22 Followers · 23 Following

अल्फाजों से आसमान छु सकते हैं
Joined 21 October 2020


अल्फाजों से आसमान छु सकते हैं
Joined 21 October 2020
7 MAR 2023 AT 6:01

जिन चेहरों को हंसाया करता उनपे बेवसी दे गया
अरे यूँ के करा तू सबकी हँसी ले गया

पीना तने सीखाये जीना तने सीखाये
इब या किसी गलफंसी दे गया
अरे यूँ के करा तू सबकी हँसी ले गया

ना गरूर था बस भाई चारे का सरूर था
दिखा सच्चाई जिंदगी की कैसी मयकशी दे गया
अरे यूँ के करा तू सबकी हँसी ले गया

सारया की आड़ जमा ठाडे तेरे लाड
महफिल छोड यारा की याद दिलबसी दे गया
अरे यूँ के करा तू सबकी हँसी ले गया

जात पात ऊँच नीच सब गेल रांध के
तेरी ज्यूं कुन रखेगा सबने बाँध के
दुख सबने अर माँ ने आंसुओ की दुर्दशी दे गया
अरे यूँ के करा तू सबकी हँसी ले गया

-


21 JAN 2023 AT 11:18

खुद ही को लोग चुतीया बनाते हैं
ज़िन्दगी मे एक साल कम होने को
Bday बोल खुशियाँ मनाते हैं

-


17 JAN 2023 AT 13:39

कौन सा है वो गम जो आजतक हमे लगा नहीं
मेरी जाँ इस जमाने मे पैसे बिना कोई सगा नहीं

-


11 DEC 2022 AT 18:22

मैं मर रहा हूं उस शक्स के लिए
जिसे मैंने अपनी बातों मे जिंदा रखा है

-


10 DEC 2022 AT 20:41

मुझे फिर झूठे दिलासे मार गए
पलभर की खुशी और हम फिर हार गए

-


8 DEC 2022 AT 7:42

प्यार मे हर कोई चोर ही होता है
फोन पे कोई दिल मे कोई
और बिस्तर पे कोई और ही होता है

-


7 DEC 2022 AT 10:02

रुकी मेरे लिए थी अब धड़कने लगी वो
प्यार से अब मुझे Ignorance मे जकडने लगी वो
हाथ पकड़ के कल ही ले गयी थी जमाने से दूर
जाने क्या हुआ हाथ छोड़ मेरी गलतिया पकड़ने लगी वो

-


7 DEC 2022 AT 9:55

व्यस्त आपा मने ठाली कर लिया
उसके लबों का हर लफ्ज़ कवाली कर लिया
हरा था आंगन दोस्तों से मेरा
एक फूल के लिया मैंने अपना घर खाली कर लिया

-


23 NOV 2022 AT 8:16

खुद गिर के दूसरों को संभाला करता है
काम कुछ यूं वो निराला करता है
जीते है यहां सभी अपने लिए
रवि तो वो है जो खुद जलकर दूसरों की
ज़िन्दगी मे उजाला करता है

-


8 AUG 2022 AT 23:41

जिम्मेदारियों पे हम यूँ कुर्बान हो गए
कि अपने ही घर के मेहमान हो गए

-


Fetching Naveen Indora Quotes