Namrata Modi   (-© Namrata)
175 Followers · 169 Following

Instagram:- er.namratamodi_02
Joined 24 December 2016


Instagram:- er.namratamodi_02
Joined 24 December 2016
30 AUG 2019 AT 17:57

न रखो गुरुर इतना कि मौत के बाद 4 कन्धों को तरस जाओ ,
रखो नजाकत इतनी की मरने के बाद कम से कम जला दिये जाओ ।।

-


28 MAY 2018 AT 14:48

जब आपको लगने लगता है कि जिंदगी "control" मे हैं.... तब जिंदगी आपको लात मार के बता देतीं हैं कि"Boss" कौन हैं।

-


17 MAY 2018 AT 21:36

मैं तो उन लोगों में से हूँ ....
जो पहले कूद जाते हैं और उसके बाद सोचतें हैं कि सही किया या गलत किया ।

-


13 MAY 2018 AT 16:59

माँ...............
क्या लिखूँ माँ के बारे मे , कुछ समझ नहीं आ रहा हैं ।
किन शब्दों से सजाऊँ माँ को ,,
किन चीजों से तुलना करुँ माँ की ।
:
:
क्या माँ की तुलना कोहिनूर हीरे से करुँ ।
नहीं
नहीं
ये तुलना नहीं हो सकती ।
क्योंकि....
कोहिनूर हीरे का तो कुछ - न - कुछ मोल हैं ।
लेकिन माँ........ माँ तो अनमोल हैं ।

-


9 MAR 2018 AT 20:37

क्या हासिल होगा....
गुरूर ज़िन्दगी का बढ़ाकर ,
मौत आने के बाद सबको दो गज भूमि पर जला कर राख को पानी मे बहा दिया जाता हैं,
बाकी सब धरा का धरा रह जाता है।

-


13 FEB 2018 AT 14:05

कामयाबी के सफर मे यूँ मुसीबतों को देख घबराया न कीजिए ,
क्योंकि गुलों के करीब कांटो का होना तो लाजमी हैं ।

-


9 FEB 2018 AT 15:29

अपनी जिंदगी ....
अपनी शर्त के मुताबिक जीना....
आदत नहीं.... फितरत है मेरी ।

-


7 FEB 2018 AT 14:16

मेरी
जिंदगी के दरवाजे पर रोज
"मुसीबत"
दस्तक देती हैं,
मुस्कुराह😊 देख मेरी,
अन्दर आने से पहले ही अलविदा कह देती हैं ।

-


26 JAN 2018 AT 7:56

अरे साहब ....
ये देशभक्ति का नशा बस आज शाम तक असर दिखायेगा ।
शाम ढलने पर जैसे ही तिरंगा उतारा जायेगा ,
ये नशा खुद - ब - खुद उतर जायेगा ।

Happy 🇮🇳 Republic🇮🇳 Day

-


6 NOV 2017 AT 21:14

कुछ न कुछ....
एहसान तो सभी का होता है, ज़िन्दगी में लेकिन कोई जता देता है तो कोई छुपा लेता है ।
अब देखिये न मकान पर एहसान दोनों का ही था , लेकिन छत ने जता दिया,और नीव ने छुपा लिया ।

-


Fetching Namrata Modi Quotes