Pratibha Dwivedi   (प्रतिभाद्विवेदी मुस्कान©)
20 Followers · 3 Following

इंस्टा आई डी -@pratibhadwivediurfmuskan
You tube channel , Pratibha Dwivedi urf muskan
Joined 9 January 2019


इंस्टा आई डी -@pratibhadwivediurfmuskan
You tube channel , Pratibha Dwivedi urf muskan
Joined 9 January 2019
13 APR AT 17:04

*जीवनसाथी की दिलचस्पी*
यदि आप पति या पत्नि हैं और आपका साथी आपको इग्नोर करके इधर-उधर मुँह मार रहा है या आपको छोड़कर किसी और में दिलचस्पी ले रहा है तो आप ये समझ लीजिए कि आपमें कोई कमी है या आप किसी के मन को संतुष्ट नहीं कर पा रहे हैं तो पहली कमजोरी आपकी है इसलिए अपने साथी की गलतियों पर ताने कसने या उनका ढिंढोरा पीटने से अच्छा है कि आप उन कमियों को दूर कीजिए जिनकी वजह से आपका साथी आपसे दूर हो रहा है आपको नजर अंदाज कर रहा है। पति पत्नि का एक दूसरे पर पूरा हक होता है लेकिन एक दूसरे के प्रति पूरी जिम्मेदारी भी होती है । पहले अपनी जिम्मेदारी निभाइए फिर हक की बात करें । प्रेम ऐसी शक्ति है जिससे करो वही वश में हो जाये । और पति-पत्नी को एक दूसरे से प्रेम करने की इजाजत धर्म देता है, समाज देता है। फिर भी आप अपने साथी को साथ नहीं रख पा रहे हैं,उसका प्रेम नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं तो कुछ गलती आपकी भी है । आरोप प्रत्यारोप से बेहतर है यह खोजिए कमी कहाँ हुई चूक कहाँ हुई बस कमी पूर्ति कर दीजिए और रिश्ता प्रगाढ़ बनाइए, और जीवन का आनंद लीजिए । शादी शुदा जीवन को तलाक में बदलना मूर्खतापूर्ण निर्णय है । गंभीरता से विचार कीजिए जीवन एक बार ही मिला है गलती पर गलती नहीं कुछ सुधार भी कीजिए ,और खुश रहिए।
✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत
( 13 अप्रैल 2024 )

-


9 APR AT 0:03

*तन्हाई*
तन्हाई में कभी कभी बैठ लिया करो ।
अपने आप से थोड़ा मिल लिया करो ।
ढूंढ़ते रहते हो जमाने भर में खामियाँ ।
कभी अपने अंतर्मन को भी टटोल लिया करो ।
✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत
( 08 अप्रैल 2024 )

-


7 APR AT 23:10

जीवन में पैसे और रिश्ते दोनों जरूरी होते हैं अगर दोनों हैं तो ऐसे हालात न आने दो कि जीवन में किसी का अभाव झेलना पड़े ।
क्योंकि जिसकी आदत हो जाए उसके बिना जीना दूभर हो जाता है। जो है नहीं वो मिल जाए ये खुशी की बात है लेकिन जो है वो खो जाये तो जीवन बेमानी लगने लगता है, निराशा में डूबने लगता है मन ,बोझ लगने लगता है जीवन.. इसलिए पैसा है तो उसको नशे में, बुरी लत में बर्बाद न करो , रिश्ते हैं तो कोशिश करो वो जीते जी खो न जाएँ , संबंध बिगड़ें नहीं, मनमुटाव न हो, रंजिश न हो, वरना जिंदगी जीने का मज़ा नहीं ले पायेंगे।
✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत
( 07 अप्रैल 2024 )

-


6 APR AT 21:39

एक हकीकत जमाने की हमको पता चली ।
यहाँ अधिकतर लोगों की रीढ़ है कटी छिली ।
पानीदार तबीयत वाले यहाँ लोग बहुत हैं कम ।
सफेदपोश की आड़ में ही है लोगों की दाल गली ।
✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत
( 06 अप्रैल 2024 )

-


14 MAR AT 11:01

व्यक्तित्व ऐसा बनाओ जिसके भी साथ खड़े हो उसका महत्व बढ़ जाये , सज्जनता ऐसी रखो कोई अपना कहा पूरा न कर सके तो जीवन भर आपसे नजर न मिला सके ।
✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत
(14 मार्च 2023 )

-


1 JAN AT 14:06

*नववर्ष की अनंत शुभकामनाएंँ
पूरी हों आपकी हर मनोकामनाएंँ
💐💐💐💐💐💐💐💐
पूरा साल आप स्वस्थ, प्रसन्न, समृद्ध रहें ।
ईश्वर की अनुकंपा भी आप पर सदा रहे ।
💐💐💐💐💐💐💐💐
आपके रिश्ते प्रगाढ़ हों घर में खुशहाली रहे ‌।
भरोसा मिले अपनों से मन भी समृद्ध शाली रहे ।
*हैप्पी न्यू ईयर 2024*
✍️ प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत
(01 जनवरी 2024 )

-


1 NOV 2023 AT 22:48

*करवाचौथ की रात*
चाँद चाँद से रूबरू होगा आज की रात ।
छतों के ऊपर होगी ये हँसीं मुलाकात।

नैना नैनों सँग कर लेंगे नेह भरी हर बात ।
मयूर के जस नाचेंगे आज तो जज़्बात।

चमचम चमकेगी चाँदनी होगा पिया का साथ।
छतों के ऊपर बीतेगी करवाचौथ की रात ।

शीतल शीतल पवन चलेगी शीत लहर के साथ।
पूजेगी सजनी साजन को प्रेम अगन के साथ।

पुरानी यादें ताजा होंगी करवाचौथ की रात ।
एक साल के बाद आई करवाचौथ की रात ।
✍️ प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत
( 01 नवंबर 2023 )

-


26 OCT 2023 AT 23:27

वक्त वक्त की बात है..
*बचपन में साथ पले बढ़े दो भाई
बड़े होकर एक दूसरे को
फूटी आँख नहीं सुहाते*
परवरिश का दोष
या संगत का असर...
चूक कहाँ किससे हुई??
हँसता खेलता परिवार
तितर-बितर हो जाता है।
एक छत के नीचे
बँटवारा दिलों का हो जाता है।
आखिर क्यों ये वक्त
ऐसे मंजर दिखाता है???
जिसे देखकर आदमी
ठगा सा रह जाता है ।
✍️ प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत ( 26 अक्टूबर 2023 )

-


19 OCT 2023 AT 0:23

*आस्था*
आस्था फलीभूत होती है उपाय फलीभूत नहीं होते । आस्था किसी भी देवता, देवी, व्यक्ति जिस पर भी हो उसी के लिए, उसके द्वारा बताए गए उपाय फलदाई बन जाते हैं। इसलिए व्रत का प्रावधान है ‌। किसी को सोमवार फल देते हैं किसी को मंगलवार... हैं तो सातों दिन व्रत के मगर बात आस्था की है जिस पर हो जाये । चाहे सिर्फ राम राम जपो या विधि विधान से पूजा करो , या वेद पाठ , रामायण,भागवत गीता कुछ भीअध्ययन करो , या कोई तीर्थ करो सब एक बराबर है। या इन सबको छोड़ केवल परोपकार करो , रास्ता जो भी हो आस्था होगी तो फल भी मिलेगा । नहीं तो सब कुछ कर लो केवल आस्था न रखो तो कुछ भी नहीं मिलेगा ।
✍️ प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत(17 अक्टूबर 2023 )

-


16 OCT 2023 AT 23:57

वजह तो होती है...
दुनियाँ में अकारण कुछ नहीं होता हर काम के करने की भी वजह होती है,न करने के पीछे भी कोई वजह होती है... और कुछ वजहें दुनियाँ की लीक से हटकर होती हैं..वही इतिहास बदलतीं हैं, वही इतिहास रचतीं हैं।
✍️ प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत
(16 अक्टूबर 2023 )

-


Fetching Pratibha Dwivedi Quotes